Rajsamand News: राजस्थान के जिला राजसमंद में देश की पहली पूर्ण महिला बचाव दल ने जीता सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीम का पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1908677

Rajsamand News: राजस्थान के जिला राजसमंद में देश की पहली पूर्ण महिला बचाव दल ने जीता सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीम का पुरस्कार

Rajsamand latest News:राजस्थान के जिला राजसमंद में खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने भाग लिया और जित कर खिताब अपने नाम किया.आरटी मांडेकर खान सुरक्षा उप महानिदेशक उत्तर पश्चिम क्षेत्र ने सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हिंदुस्तान जिंक की सराहना की.

 

Rajsamand News: राजस्थान के जिला राजसमंद में देश की पहली पूर्ण महिला बचाव दल ने जीता सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीम का पुरस्कार

Rajsamand News: राजस्थान के जिला राजसमंद में खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने भाग लिया. हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा अगुचा माइन के आतिथ्य एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के तत्वावधान तीन दिवसीय इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. बता दें कि सुरक्षा और बचाव कार्यों के प्रति अनुकरणीय समर्पण प्रदर्शित करने वाली इस प्रतियोगिता की उद्योग विशेषज्ञों और डीजीएमएस अधिकारियों ने प्रशंसा की. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रामपुरा आगुचा भूमिगत खान के रेस्क्यू रूम आरआरआरटी में किया गया था. 

किसने जिता प्रतियोंगिता

आपको बता दें कि देश की पहली पूर्ण महिला बचाव दल ने ईस प्रतियोगता को जित कर सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीम का पुरस्कार अपने नाम कर लिया. समापन समारोह के दौरान आरटी मांडेकर खान सुरक्षा उप महानिदेशक उत्तर पश्चिम क्षेत्र ने सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हिंदुस्तान जिंक की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय माइनिंग इतिहास के स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा जहां महिला रेस्क्यू टीम ने खान एवं बचाव प्रतियोगिता में भाग लेकर इतिहास रचा है जो कि हिन्दुस्तान जिंक का प्रशंसनीय और अनुकरणीय कदम हैं.

आखिर क्यों आयोंजित किया गया

मांडेकर खान ने कहा कि आपातकाल परिस्थिति में सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरित करना इस तरह के आयोजन का उद्धेश्य है जो कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखकर पूर्ण होता दिखायी दिया. मांडेकर ने कहा कि आपातकाल में ही नही रेस्क्यू टीम की क्षमता को लगातार तराशा जाएगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा ताकि खदान में श्रमिक की सुरक्षा सदैव सुनिश्चित रहें और  महिला रेस्क्यू टीम सदैंव आगें बढ़ता रहें.

 

Trending news