राजसमंद: अब कलेक्ट्रेट में बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अनूठी पहल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1770240

राजसमंद: अब कलेक्ट्रेट में बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अनूठी पहल

राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना नई लिफ्ट की दिव्यांगों से पूजा कारवाई और इन्हीं के हाथों से फीता कटवा कर नई लिफ्ट का उद्घाटन भी करवाया. इसके बाद सबसे पहले दिव्यांगों को लिफ्ट में ले गए. उद्घाटन के बाद कलेक्टर दिव्यांगों को अपने कक्ष में ले गए, उन्हें मिठाई खिलाई और समस्याएं भी पूछी.

राजसमंद: अब कलेक्ट्रेट में बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अनूठी पहल

Unique initiative of Collector Neelabh saxena, Rajsamand News: कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ना सिर्फ कलेक्ट्रेट में लिफ्ट की शुरुआत की, बल्कि दिव्यागजनों को प्रोत्साहित करते हुए एक संदेश भी दे दिया. बता दें कि कलेक्टर सक्सेना नई लिफ्ट की दिव्यांगों से पूजा कारवाई और इन्हीं के हाथों से फीता कटवा कर नई लिफ्ट का उद्घाटन भी करवाया. इसके बाद सबसे पहले दिव्यांगों को लिफ्ट में ले गए. उद्घाटन के बाद कलेक्टर दिव्यांगों को अपने कक्ष में ले गए, उन्हें मिठाई खिलाई और समस्याएं भी पूछी. ऐसा करके उन्होंने दिव्यांगों को हर क्षेत्र में आगे रखने, उनका सहयोग करने और हर संभव मदद करने का संदेश दिया.

 दिव्यांगों से पूजा करा नई लिफ्ट का उद्घाटन

आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट में लिफ्ट की शुरुआत होने से अब बुजुर्गों और विकलांगों सहित अन्य प्रकार से शारीरिक रूप से परेशान लोगों को विभिन्न तलों पर जाने में परेशान नहीं होना पड़ेगा और लिफ्ट के माध्यम से आसानी से आवाजाही कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत कलेक्ट्रेट में इस लिफ्ट की शुरुआत हुई है.

ये भी पढ़ें- CCTV in Girls Toilet: स्कूल में लड़कियों के टॉयलेट में लगाया CCTV, प्रिंसिपल की धुनाई का वीडियो वायरल

कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अनूठी पहल

लिफ्ट की क्षमता करीब 6 व्यक्तियों की है और यह हर समय चालू रहेगी. इसके अलावा गेट नंबर तीन पर एक व्हील चेयर की व्यवस्था भी कलक्टर सक्सेना द्वारा कारवाई गई है. इन व्यवस्थाओं की जानकारी कलेक्ट्रेट में आने वाले दिव्यांगों को देने के लिए में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सूचना भी चस्पा की गई है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

Trending news