Crime: बेस्ट फ्रेंड के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्तों ने ही कर दिया बेआबरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1848394

Crime: बेस्ट फ्रेंड के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्तों ने ही कर दिया बेआबरू

Friend Raped in Rajsamand : राजसमंद के नाथद्वारा से खबर, युवती से गैंगरेप का मामला आया सामने, जन्मदिन पर लड़की को शराब पिलाकर चार युवकों ने किया गैंगरेप

Crime: बेस्ट फ्रेंड के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्तों ने ही कर दिया बेआबरू

Friend Raped : राजसमंद के नाथद्वारा में रक्षाबंधन पर्व के दिन नगर को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है. बता दें कि एक युवती ने होटल कृष्णा पैलेस में उसके साथ चार लोगों द्वारा ज्यादती करने की शिकायत श्रीनाथजी थाने पर दर्ज करवाई है.

पीड़िता ने मीडिया को बताया है कि उसके एक परिचित से उसकी पिछले 6 माह से बात चीत हो रही थी, और करीब सात दिन पूर्व उसने अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर उसे यहां बुलाया जहां होटल में पहले से उसके तीन और साथी मौजूद थे, जिन्होंने शराब पी व उसे भी पिलाई. जिसके बाद सभी ने उसके साथ गलत काम किया.

वहीं थाने पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद एक कांग्रेसी नेता की मदद से मामला दर्ज करवाया गया. इस युवा कांग्रेस नेता ने बताया कि एक दिन पूर्व ही पीड़िता का फोन आया और मामले की जानकरी दी. पीड़िता ने बताया की पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही. इस पर आज उसको साथ लेकर थाने पर पहुंचा व मामला दर्ज करवाया है.

वहीं थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि सुनवाई नही होने के आरोप एकदम गलत है. एक युवती ने मंगलवार को थाने पर उपस्थित होकर घटना की जानकरी दी थी और उसका मामला दर्ज कर लिया था, आज पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है. मामले की जांच उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कर्ज में डूबा सकती है खराब ग्रहों की स्थिति, जानें ये अचूक उपाय

Viral Snake Video: चारों तरफ से कस के लपेटा और सांप ने दूसरे सांप को निगला, देखिए वीडियो

Trending news