राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के निर्माण कार्य का किया अवलोकन, कहा राज्य सरकार नहीं चाहती विकास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1866983

राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के निर्माण कार्य का किया अवलोकन, कहा राज्य सरकार नहीं चाहती विकास

राजसमंद: राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन राजसमंद स्थित एमड़ी ग्राम के बावनकोटा पर किया. इस दौरान भाजपा के नेता व रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे

 

राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के निर्माण कार्य का किया अवलोकन, कहा राज्य सरकार नहीं चाहती विकास

राजसमंद: राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन राजसमंद स्थित एमड़ी ग्राम के बावनकोटा पर किया. इस दौरान भाजपा के नेता व रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि सांसद ने रेलवे के तकनीकी अधिकारियों से एलाइनमेंट व अवाप्ति के बारे में जानकारी ली. तो वहीं सांसद दीया कुमारी ने कहा कि रेलवे अच्छी गति से कार्य को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है. 

उन्होंने यह भी कहा की प्रशासनिक अधिकारी भी राज्य सरकार के इशारे पर ही बाधाएं उत्पन्न कर रहे ताकि कार्य में विलंब हो. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज का शिलान्यास नाथद्वारा के लालबाग क्षेत्र से किया था. उसके बाद से रेलवे इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने में लगे हैं लेकिन राज्य सरकार को विकास कार्य सहन नहीं हो रहे हैं. 

इस दौरान जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, महेश प्रताप सिंह, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, उप प्रधान सुरेश कुमावत, अशोक रांका, नंदलाल सिंघवी, वीरेंद्र पुरोहित, बोथमल जाट, मांगीलाल कुमावत, हिम्मत कुमावत, भीम सिंह, सुमेर सिंह, कैलाश चौधरी, देवेंद्र सिंह राठौड़, संगीता चौहान, मण्डल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, रेल्वे के अधिकारीगण नमाना, एमडी व नौगामा के ग्रामीणजन और महिलायें मौजूद रहीं.

यह भी पढ़े-  राजस्थान के इन जिलों में 12 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून, मौसम विभाग का अलर्ट

 

 

Trending news