राजसमंद - शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन धुंधलाज माता का हुआ विसर्जन, निकाली शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1927822

राजसमंद - शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन धुंधलाज माता का हुआ विसर्जन, निकाली शोभायात्रा

Rajsamand News: शारदीय नवरात्रि घट स्थापना का सोमवार को समापन हुआ. राजसमंद के धोइंदा में धुंधलाज माता (खेड़ा देवी) ज्वारा विसर्जन में धोइंदा सहित आस पास के गावों के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.  इसके बाद तलाई से पुनः शोभायात्रा श्रद्धालुओं सहित उन्हीं रास्तों से होते हुए धुंधलाज माता मंदिर पहुंचे, 

Rajsamand News

Rajsamand News: शारदीय नवरात्रि घट स्थापना का सोमवार को समापन हुआ. राजसमंद के धोइंदा में धुंधलाज माता (खेड़ा देवी) ज्वारा विसर्जन में धोइंदा सहित आस पास के गावों के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. बता दें कि धुंधलाज माता मंदिर परिसर में सुबह हवन अनुष्ठान शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे चला. हवन की पूर्णाहुति के बाद ज्वारा विसर्जन शोभायात्रा की शुरुआत हुई.

 शोभायात्रा में माता के भजनों गीतों पर महिलाए एवं पुरुष नाचते गाते चलते रहे. शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर छोटा चारभुजा मंदिर, गणेश चौराहा, बड़ा चारभुजा मंदिर चौक, कैलाश चौराहा, तेजल चौराहा होते हुए धोइंदा तलाई पहुंची, जहां माताजी को सरवर स्नान कराया गया और आने वाले वर्ष के लिए गांव में पशुओं एवं लोगों में कोई बीमारी नहीं हो व अगले वर्ष अच्छी बारिश हो,फसलों में कोई नुकसान ना हो को लेकर माताजी से आशीर्वाद लिया गया. 

इसके बाद तलाई से पुनः शोभायात्रा श्रद्धालुओं सहित उन्हीं रास्तों से होते हुए धुंधलाज माता मंदिर पहुंचे, जहां माताजी की आरती कर समापन किया गया. खेड़ा देवी के लिए लोगों ने पलक पावडे बिछाए,धुंधलाज माता खेड़ा देवी ज्वारा विसर्जन शोभायात्रा का करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में माताजी के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. धुंधलाज माता मंदिर परिसर से शुरू होकर अंतिम तलाई के पास मकान के ऊपर दोनों तरफ पुष्प वर्षा कर खेड़ा देवी का भव्य स्वागत किया गया.

शोभायात्रा माताजी मुख्य रोड से अपने-अपने घरों के बाहर पहुंचे लोगों ने छतो के ऊपर खड़े होकर केसरिया एवं पीले फूलों से पुष्प वर्षा कर माता जी का स्वागत किया. शोभायात्रा में पुष्पों से भगवान का स्वागत होने से पूरी सड़क पर चारों तरफ फूल की परत छा गई. इस दौरान सभी श्रद्धालु नंगे पांव चलते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें

राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी

Trending news