Rajsamand news today: राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किया साहित्यकारों से संवाद करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षो के कार्यकाल में धारा 370 समाप्ति , राम मंदिर का निर्माण और जन जन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण देश के हर वर्ग में खुशी की लहर है.
Trending Photos
Rajsamand news: राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने काव्य गोष्ठी मंच के साहित्यकारों और नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गोपाल कृष्ण वाटिका में आयोजित संपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षो के कार्यकाल में धारा 370 समाप्ति , राम मंदिर का निर्माण और जन जन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण देश के हर वर्ग में खुशी की लहर है वही वैश्विक पटल पर भारत की सुदृढ़ विदेश नीति और सफल कूटनीति के कारण आज भारत स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर है. शीघ्र ही हमारा देश विश्व गुरु पद पर पुनः आसीन होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष सतीश आचार्य ने की जबकि प्रसिद्ध हास्य कवि पंडित सुनील व्यास और पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य छोटू बापू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. महेश्वरी ने कहा कि केंद्र में मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार होने से भारत का प्रभाव दुनियां भर में बढ़ रहा है और आने वाले कुछ ही समय में हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
उन्होंने राजसमंद झील को पवित्र झील घोषित करने, पर्यटन विकास, मारवाड़ हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, नगर में ऑडिटोरियम निर्माण, महाराणा प्रताप और महाराणा राज सिंह की मूर्ति स्थापना, जिला मुख्यालय का योजना पूर्वक विकास, गणतंत्र दिवस ओर स्वतंत्रता दिवस पर कलाकारों और साहित्यकारों का जिला स्तरीय समारोह में सम्मान कोटा निर्धारित करने सहित अनेक विषयों पर खुलकर बात की वहीं साहित्यकारों से राष्ट्र निर्माण हेतु सकारात्मक साहित्य सृजन का आग्रह भी किया और कहा कि साहित्य समाज का दर्पण न बनकर समाज का मार्गदर्शक बने ऐसा साहित्य लेखन समय की आवश्यकता है. नगर में साहित्यिक गतिविधियों पर भी चर्चा की ओर प्रबुद्ध वर्ग से सुझाव देने का आग्रह किया.