हमने समाधान में कोताही नहीं बरती, लेकिन कांग्रेस हमेशा अटकाती है रोड़े- दीया कुमारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1525419

हमने समाधान में कोताही नहीं बरती, लेकिन कांग्रेस हमेशा अटकाती है रोड़े- दीया कुमारी

Rajsamand News: राजसमदं सांसद दीया कुमारी ने नाथद्वारा में लगभग 127 करोड़ रुपए को विकास कार्यों का शिलान्यस किया. इस दौरान उन्होंन कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए हमने कोताही नहीं बरती है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस हमेशा रोड़े अटकाती है. 

 

हमने समाधान में कोताही नहीं बरती, लेकिन कांग्रेस हमेशा अटकाती है रोड़े- दीया कुमारी

Rajsamand News: राजसमदं सांसद दीया कुमारी ने नाथद्वारा में लगभग 127 करोड़ रुपए को विकास कार्यों का शिलान्यस किया. इस दौरान उन्होंन कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए हमने कोताही नहीं बरती है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस हमेशा रोड़े अटकाती है. 

Rajsamand: राजसमदं सांसद दीया कुमारी नाथद्वारा दौरे पर रहीं.नाथद्वारा में सांसद दीया कुमारी ने लगभग 127 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अंडर ब्रिज और सर्विस रोड कार्यों का शिलान्यस किया. तो वहीं, नाथद्वारा स्थित नाथूवास,लालबाग अंडर ब्रिज और लगभग 10 किलोमीटर नाथद्वारा से राजसमंद सर्विस रोड के कार्यों का भूमि पूजन किया. 

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.बता दें कि काफी लम्बे समय से जनता द्वारा यहां पर इस कार्य की मांग की जा रही थी क्योंकि यहां पर ट्रेफिक ज्यादा होने के कारण दुर्घटनाओं जोन बना रहता था.इस कार्य के लिए भूमि पूजन होने पर राजसमंद और नाथद्वारा की जनता ने राजसमंद सांसद दीया कुमारी का आभार जताया. कार्यक्रम में राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंहह राठौड़ सहित भाजपा के नेताओं सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि बतौर सांसद मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करने का प्रयास किया है. 8 विधानसभाओं वाले राजसमंद संसदीय क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रही है.सड़क, रेल, पानी और अन्य समस्याओं पर केंद्र सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं और उसका फायदा आम जनता को मिल रहा है, तो वहीं, सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार के कामकाज की प्रशंसा की.

बता दें कि नाथद्वारा के लालबाग चौराहे पर 127 करोड़ की लागत से बनने वाले नाथुवास, लालबाग अंडर पास एवं नाथद्वारा से राजसमंद तक 10 किलोमीटर सर्विस रोड़ कार्य के भूमिपूजन तथा सेमा में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 5.22 करोड़ से बनी खमनोर से दाबूंन सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए हमने कोई कोताही नहीं बरती है लेकिन कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व हमेशा रोड़े अटकाता है. हमने कोशिश की युवाओं को नौकरी मिले लेकिन कांग्रेस ने हर काम में कांटे बिछाए.

कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला प्रमुख रतनी देवी, भीम सिंह चौहान, गोपाल कृष्ण पालीवाल, नंदलाल सिंघवी, सीपी धिंग, हरदयाल सिंह, प्रदीप काबरा, जितेंद्र सिंह, किरण राज राठौड़, मदन सिंह चौहान, शोभा देवी, मधुप्रकाश लड्ढा, दिनेश बडाला, जयेश शर्मा, दीपक शर्मा, भेरू कछारा, प्रदीप खत्री, कुलदीप सिंह ताल, केसर सिंह, कैलाश चौधरी, शरदा बघोरा, राजेंद्र सनाढ्य, रमेश दवे, संदीप श्रीमाली सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे.

Trending news