आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर नाथद्वारा में निकली तिरंगा यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1302540

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर नाथद्वारा में निकली तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमटिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, वरिष्ठ डॉ. बी एल जाट, द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया. 

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर नाथद्वारा में निकली तिरंगा यात्रा

Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर लायंस क्लब वल्लभा श्रीनाथद्वारा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा शहर के गोविंद चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंची. जहां भगत सिंह की प्रतिमा को तिलक कर फूलों को माला पहनाई गई. स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमटिया को भी तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया.

इसके बाद स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमटिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, वरिष्ठ डॉ. बी एल जाट, द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया. यात्रा गोविंद चौक से शुरू होते हुवे चौपाटी से लाल बाजार अहिल्या कुंड होती हुई पुनः गोविंद चौक पहुंची.

इस दौरान लायंस क्लब वल्लभ श्रीनाथद्वारा के पदाधिकारी कोमल पालीवाल, डॉ. बीएल जाट, सीए गोविंद सनाढ्य, विजेश शिशोदिया, सीए संदीप सुराणा, जितेंद्र पारिख, व नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर , प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, सीपी धिंग ने आदि मौजूद रहे.

Reporter- Devendra Sharma

ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'

ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news