गंगापुरसिटी: रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के उपक्रम संगठन के 4 पदों के चुनाव संपन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347271

गंगापुरसिटी: रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के उपक्रम संगठन के 4 पदों के चुनाव संपन्न

सवाई माधोपुर में रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के उपक्रम संगठन के 4 पदों अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रविवार को चुनाव संपन्न हुए. 

गंगापुरसिटी:  रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के उपक्रम संगठन के 4 पदों के चुनाव संपन्न

गंगापुरसिटी:  सवाई माधोपुर में रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के उपक्रम संगठन के 4 पदों अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रविवार को चुनाव संपन्न हुए. चुनाव अधिकारी वीरेंद्र अग्रवाल एवं सहायक चुनाव सतीश धर्म कांटा ने बताया कि चारों पदों पर चुनाव के लिए मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ.  3:00 बजे तक चला मतदान के लिए मतदाताओं को विशेष आईडी उपलब्ध कराई गई. साथ ही मतदान परिसर के अंदर मतदाताओं को मोबाइल ले जाना निषेध रखा गया.

मतदान प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद पर हनुमान अग्रवाल नारोली और विकेश खंडेलवाल महामंत्री पद पर मुकेश अग्रवाल और संकेत अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार जबकि उपाध्यक्ष पद पर विनोद अग्रवाल और संतोष अग्रवाल आमने-सामने कड़ी टक्कर में थे. 

मंत्री पद पर पहले ही आकाश अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए ,दोपहर 3:00 बजे तक कुल 132 मतदाताओं में से 131 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के बाद मत परियों को सील कर दिया गया. इसके बाद शाम 4:00 बजे मत करना मतगणना शुरु की गई. वहीं, चुनाव अधिकारी वीरेंद्र अग्रवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सभी मतदाताओं का आभार जताया.

Reporter- Arvind Singh

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

Trending news