खेलते-खेलते हैवान के पास आ गयी थी मासूम, टॉफी के लालच में हुआ रेप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270140

खेलते-खेलते हैवान के पास आ गयी थी मासूम, टॉफी के लालच में हुआ रेप

Sawai Madhopur : पास आयी बच्ची को आरोपी ने टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया और रेप किया.

खेलते-खेलते हैवान के पास आ गयी थी मासूम, टॉफी के लालच में हुआ रेप

Sawai Madhopur : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर एक चार साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने का घिनौना कृत्य सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा के मुताबिक आरोपी पुराने शहर निवासी मनीष बैरवा है. आरोपी युवक मनीष मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता है ,आरोपी किसी कार में सीट कवर लगाने का काम कर रहा था. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाली चार साल की बच्ची खेलते खेलते आरोपी के पास जा पहुंच गयी.

पास आयी बच्ची को आरोपी ने टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया और रेप किया. बालिका जब खून से लथपथ घर पहुंची तो परिजनों को घटना का पता चला. जिसे लेकर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद शहर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूंछतांछ में जुटी हुई है.

रिपोर्टर- अरविंद सिंह

सवाईमाधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : 100 रुपए के लिए चले चाकू, हमलावरों की भीड़ ने की धुनाई

Trending news