सवाई माधोपुर न्यूज: सवाई माधोपुर में पैंथर की दहशत की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी पैंथर की मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं.
Trending Photos
Bamanwas, Sawai Madhpur: उपखंड क्षेत्र बौंली में एक बार फिर पैंथर की मूवमेंट से दहशत का माहौल है.विगत रात आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने से दहशत का माहौल पैदा हो गया. घटनाक्रम उपखंड क्षेत्र बौंली के कोलाडा गांव का है.ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम को एक पैंथर गांव में घुस गया. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
कई बार देखी जाती है पैंथर की मूवमेंट
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को मौके से दूर कर पैंथर के ट्रैकिंग शुरू की.वहीं घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया.मौके पर अत्यधिक भीड़ होने के चलते पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया.ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास पहाड़ है और पहाड़ी क्षेत्र में कई बार पैंथर की मूवमेंट देखी जाती रही है.लेकिन आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई.
गांव के बीच में रखे जलाऊ लकड़ियों के ढेर में पैंथर घुस गया.गनीमत यह रही कि पैंथर आक्रामक नहीं हुआ और समीपस्थ कोई ना होने से किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई.
पहले 3 पैंथर रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़े गए
फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी पैंथर की ट्रेकिंग में लगे हुए हैं. हालांकि पैंथर लकड़ियों के ढेर से निकलकर किसी अन्य स्थान पर चला गया है. लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा पैंथर की लगातार ट्रेकिंग की जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी क्षेत्र से 3 पैंथर रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़े जा चुके हैं.वही पैंथर द्वारा मुख्य रिहायशी इलाकों में घुसकर मवेशियों के शिकार के भी दर्जनों मामले सामने आए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से पशुओं को सुरक्षित बांधने वन क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: मानूसन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः ट्रेन की चपेट में आने सेबच्चो के सिर से उठा पिता का साया, सिर का हिस्सा हो गया था कट कर अलग