बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले से लापता बच्चों की सूचना साझा की शादी चाइल्ड हेल्प लाइन बाल कल्याण समिति से ऐसे बच्चों की ट्रेकिंग के लिए सार्थक प्रयास करने की अपील की.
Trending Photos
Sawai Madhopur: राजस्थान पुलिस द्वारा 1 अगस्त से 31 अगस्त तक गुमसुदा और लापता बच्चों की तलाश के लिए ऑपरेशन खुशी का चौथा चरण चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने अपने कार्यालय में आज बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, किशोर न्याय बोर्ड और समस्त थानों के किशोर पुलिस इकाई की बैठक ली.
यह भी पढ़ें- इस विवाद में एक शख्स के हाथ में लगी गोली, सरपंच के भतीजे ने की थी फायरिंग
साथ ही बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले से लापता बच्चों की सूचना साझा की शादी चाइल्ड हेल्प लाइन बाल कल्याण समिति से ऐसे बच्चों की ट्रेकिंग के लिए सार्थक प्रयास करने की अपील की. वहीं समय स्थानों के किशोर पुलिस इकाई को बच्चों की तलाशी के लिए अभियान के तहत तेजी से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए. पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा गुमशुदा लापता या मुसीबत में प्रतीत हो रहा हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन या संबंधित थाना पुलिस को अवश्य बताएं, ताकि उस बच्चे को उचित राहत पहुंचाई जा सके.
Reporter: Arvind Singh