जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने निरीक्षण के दौरान संस्था में स्टॉफ की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली सुविधाएं, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
Trending Photos
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर मर्सी रिहैबिलिटेशन सोसायटी द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने निरीक्षण के दौरान संस्था में स्टॉफ की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली सुविधाएं, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
साथ ही संस्था सदस्यों को बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढ़ने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश दिये. संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के निर्देश दिये.
Reporter-Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला