Sawai Madhopur Viral Video : सवाई माधोपुर के एक शख्स को इंस्टा रील बनाना भारी पड़ गया. यह शख्स ने चलती कार में पत्नी के साथ मस्ती करते हुए रील बना रहा था, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया.
Trending Photos
Sawai Madhopur Viral Video : सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. यहां तक कि जान कि परवाह भी नहीं करते हैं. कुछ ऐसा कारनामा सवाई माधोपुर के एक शख्स ने किया. जिसके बाद उसे रील बनाना भारी पड़ गया. यह शख्स अपनी लग्जरी गाड़ी को ऑटो पायलट मोड़ पर डाल कर पत्नी के साथ मस्ती करने लगा. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे लेने के देने पड़ गए. अब यह शख्स कान पकड़ कर माफ़ी मांग रहा है.
#SawaiMadhopurpolice pic.twitter.com/iUJfSDnGJZ
— Sawai Madhopur Police (@SPsawaimadhopur) March 12, 2023
दरअसल सवाई माधोपुर के रहने वाले शख्स ने कोटा से टोंक जाते हुए अपनी कार को ऑटो ड्राइविंग मोड़ यानी कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) में डाल कर अपनी पत्नी के साथ रील बनाई. यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स के इस हरकत पर सवाल उठा दिए, कहा- एक्सीडेंट हो सकता है. यह गैर जिम्मेदाराना है. एक रील में तो शख्स गाड़ी को ऑटो मोड में डाल कर अपने बच्चे से भी खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.
जितना पैसे हैं, अच्छा होटल लेकर बीवी के साथ रोमांस कर सकते हैं. @PoliceRajasthan, @SPsawaimadhopur एक्शन लेगी? रोड पर चलने वाले लोगों के लिए खतरा हैं. इस गाड़ी का नंबर नहीं है, लेकिन भी इनसे रिलेटेड है.@ashokgehlot51 @RajCMO#MahindraXUV700StuntReel@anandmahindra pic.twitter.com/jTI1mxN9bf
— Abhishek Anand Journalist (@TweetAbhishekA) March 12, 2023
शख्स का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर कई ऐसे रील देखे थे, जिसे देख कर वो उससे प्रेरित हो गया और हाईवे पर सफर के दौरान रील बना लिया. वो अपने बहन के पास निवाई जा रहा था, इसी दौरान टोल से तक़रीबन 15 किलोमीटर पहले उसने गाड़ी को ऑटो मोड में डाल कर 30 सेकण्ड का रील बना लिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
He (Some, auys khan) is the worst SUV driver.... This is too dangerous for baby and other people on Road. This is illegal and ADAS feature is not meant for this.#MahindraXUV700Stunt ##MahindraXUV700Reel@anandmahindra @MahindraXUV700 @PoliceRajasthan @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/HF1HqcK4l9
— Abhishek Anand Journalist (@TweetAbhishekA) March 12, 2023
इस मामले में कोटा पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. जिसके बाद सवाई माधोपुर पुलिस ने शख्स को चालान भेज दिया. इस घटना के बाद शख्स ने सोशल मीडिया पर सामने आ कर माफ़ी मांगी है.
ये भी पढ़ें..
जब चाचा नाथूराम मिर्धा के खिलाफ चुनाव लड़े थे भतीज रामनिवास मिर्धा, नागौर का सियासी किस्सा