कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की कोशिश करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी शहर में कई एटीएम मशीन पर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई हैं.
Trending Photos
सीकर: जिले की कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की कोशिश करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी शहर में कई एटीएम मशीन पर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई हैं. आरोपी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन सफल नहीं हो पाए. जब वापस जाने लगे तो पुलिस ने नाकाबंदी में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियो से स्विफ्ट कार भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
कोतवाली पुलिस के हैड कांस्टेबल सुभाष चंद ने बताया कि मामले में 6 अगस्त को अंकुर बैरवा असिस्टेंट मैनेजर एसबीआई बैंक, कलेक्ट्रेट सीकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ब्रांच के एटीएम मशीन पर 15 जुलाई, 16 जुलाई और 29 जुलाई को सुबह 5 से 7 बजे के बीच एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर 1 लाख .59 हजार रुपए निकाल लिए गए. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की गई.
आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. 20 अगस्त को मुखबिर ने सूचना दी कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शहर की एक एटीएम बूथ पर आए हुए हैं. ऐसे में आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई. उदयपुरवाटी में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों वसीम मेव (25) नूंह और इरफान मेव (34) निवासी नूंह को रूकवाकर पूछताछ की। तो दोनों ने वारदात करना कबूला. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही स्विफ्ट गाड़ी को भी जब्त किया गया इसी तरह का मामला जिसमे एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने करीब 1 लाख 27 हजार रुपए निकालने का मामला सीकर की एसबीआई बैंक की स्टेशन रोड ब्रांच के डिप्टी ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार चौहान ने दर्ज करवाया है. मामले को लेकर,साथ ही अन्य सभी वारदातों के बारे में भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...