Ajitgarh, Sikar News: सीकर के अजीतगढ़ में भारी पुलिस एवं प्रशासन अधिकारियों की उपस्थिति में जुगलपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई. जुगलपुरा की जीवन सिंह की ढाणी से लेकर बुचारा सड़क मार्ग के करीब 800 मीटर दूरी तक के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कच्ची डोलीयो, पक्की दिवारों व अन्य अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.
Trending Photos
Ajitgarh, Sikar News: सीकर के अजीतगढ़ में भारी पुलिस एवं प्रशासन अधिकारियों की उपस्थिति में पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम जुगलपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जुगलपुरा गांव में स्थित आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को भारी पुलिस जाब्ते समेत राजस्व विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ विरोध के बीच हटाना शुरू किया गया. इस दौरान लोगों की अतिक्रमण हटाते समय भीड़ लगी रही.
अजीतगढ़ नायब तहसीलदार लाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जुगलपुरा के जीवन सिंह की ढाणी से बुचारा सड़क मार्ग तक करीब 800 मीटर दूरी पर कई लोगों ने कच्ची डोलीया व पक्की दिवार निर्माण कर रखे थे. ऐसे में आम रास्तों पर तारबंदी कर रखी थी, जगह जगह गोबर की रुडी व छडी डालकर आम रास्ते को सिकुडा कर रखा था, जिस कारण आवागमन बाधित हो रहा था. जिसकी शिकायत कई बार कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को की गई थी. इस कारण प्रशासन की ओर से कई बार इन लोगों को अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दीगई थी, लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की थी.
इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिस कारण आज दोपहर 1बजे तहसीलदार लोकेंद्र मीणा अजीतगढ़, नायब तहसीलदार लाल सिंह राठौड़, गिरदावर रामनारायण, पटवारी मुकेश कुमार, महेश कुमार शर्मा, राजदीप यादव, बलवीर सिंह एवं मानाराम समेत अजीतगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में 50 आरएसी के पुलिस जवान, एक दर्जन पुलिस महिला कांस्टेबल समय अजीतगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, थोई, खंडेला, नीम का थाना सदर एवं कोतवाली, पाटन पुलिस का जाब्ता जेसीबी एवम ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के साथ पहुंचा तो, इस क्षेत्र के गांवो के लोगों में खलबली मच गई.
अजीतगढ़ नायब तहसीलदार लाल सिंह राठौड ने बताया कि सबसे पहले जुगलपुरा की जीवन सिंह की ढाणी से लेकर बुचारा सड़क मार्ग के करीब 800 मीटर दूरी तक के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कच्ची डोलीयो, पक्की दिवारों व अन्य अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. लोगों का आरोप है कि इस आम रास्ते पर लोगों ने करीब 800 मीटर दूरी तक अतिक्रमण कर रास्ते को सिकुडा रखा था, जिस कारण आवागमन भारी रूप से बाधित हो रहा था. अब आम रास्ता में हो रहे अतिक्रमण हटाने के बाद लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. इस अवसर पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया.
यह भी पढ़ें - Bharatpur News: राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने का मामला, मकानों पर लगाए गए लाल निशान