Heritage Day: नीमकाथाना जिले के खेतड़ी कस्बे में रामकृष्ण मिशन की ओर से विरासत दिवस समारोह मनाया गया. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए रामकृष्ण मिशन के कार्यकर्ताओं की ओर ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब को भव्य रूप से सजाया गया.
Trending Photos
Heritage Day: नीमकाथाना जिले के खेतड़ी कस्बे में रामकृष्ण मिशन की ओर से विरासत दिवस समारोह मनाया गया. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए रामकृष्ण मिशन के कार्यकर्ताओं की ओर ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब को भव्य रूप से सजाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमकाथाना कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज, जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की.
सागर तालाब पर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि यह खेतड़ी का सौभाग्य है कि इस पावन धरा पर दो महान विभूतियों ने अपनी दोस्ती से पूरे विश्व में अलग पहचान बनाई थी. ऐसी महान विभूतियां इतिहास में बहुत कम देखने को मिली है, जिन्होंने अपने जीवन को उदाहरण के तौर पर देश के सामने पेश किया है. स्वामी जी का एक संन्यासी जीवन अनुशासन से भरपूर था और राष्ट्र को समर्पित था, जिससे भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल कर पाया.
युवाओं को प्रणित
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन व लगन होने का जज्बा होना चाहिए. युवाओं को इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर जीवन की राह बदलने में सहायक होती हैं. खेतड़ी में बना अजीत विवेक संग्रहालय यहां आने वाले लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है.
स्वामी विवेकानंद की झांकियों का किया गया चित्रण
राजा अजीत सिंह के प्रतिमा के सामने से स्वामी विवेकानंद व राजा अजीत सिंह की सजीव झांकियां शुरू की गई, जो पूरे कस्बे से होते हुए ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर पहुंची, जहां पांच हजार दीपक जलाकर पन्ना शाह तालाब पर विरासत दिवस समारोह मनाया गया.
ये लोग रहें मौजूद
आपको बता दें कि राजा अजीत सिंह व स्वामी विवेकानंद की गहरी मित्रता के कारण ही खेतड़ी को अलग पहचान मिली है. इस मौके पर एसडीएम जय सिंह चौधरी, पार्षद लीलाधर सैनी, राजेंद्र यादव, महावीर प्रसाद, अमित सैनी, रमाकांत वर्मा, एसआई सुनील सैनी, विजेश कुमार, रविन्द्र सैनी, योगेश सोनी, प्रदीप झुंझुनूंवाला, सुधीर गुप्ता, , तरुण सहित अनेक लोग मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें: सूअर पकड़ने के अभियान के दौरान हुए विवाद में, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार