Sikar: राष्ट्रीय धरोहर सम्मान 2022 से खंडेला के कलीम खान हुए सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356423

Sikar: राष्ट्रीय धरोहर सम्मान 2022 से खंडेला के कलीम खान हुए सम्मानित

सीकर के खंडेला स्थित दायरा निवासी एवं राउप्रावि सेवली के नवाचारी शिक्षक कलीम खान को  16 वें नेशनल मैथेमेटिक्स कोन्वेन्शन में राष्ट्रीय धरोहर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. 

सम्मानित शिक्षक

Sikar: सीकर के खंडेला स्थित दायरा निवासी एवं राउप्रावि सेवली के नवाचारी शिक्षक कलीम खान को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुए, राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ एवं 16 वें नेशनल मैथेमेटिक्स कोन्वेन्शन में राष्ट्रीय धरोहर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान उत्तरप्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, सुपर 30 संस्थापक आनंद कुमार बिहार, इंडियन प्लानेटरी सोसायटी बॉम्बे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जेजे रावल, मैथ्स गुरु आफ इंडिया इंजीनियर बीएन राव, गणितज्ञ डॉ. चंद्रमौली जोशी, न्यायमूर्ति एस एस उपाध्याय, मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 रनर अप डॉक्टर सारिका महेश भट्ट के आतिथ्य में मेमोरी गुरु डॉ. कुंवर राजीव, एमबीसी के अध्यक्ष रामसंजीवन मौर्य ने प्रदान किया.

कलीम खान ने बताया कि मौर्य बंधुत्व क्लब एवं आल इंडिया रामानुजन मैथेमेटिक्स क्लब विज्ञान प्रसार के द्वारा आयोजित महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणितज्ञ, वैज्ञानिक, समाजसेवी, उद्यमी, कवि, बाल कलाकार, यूथ मोटिवेटर, विभिन्न क्षेत्रों के कैरियर विशेषज्ञ सहित देशभर से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने शामिल होकर अपने विचार साझा किया. इसमें राजस्थान से कलीम खान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की, वह जिले सहित देशभर में सरकारी शिक्षा नवाचार को बढ़ावा दे रहे है. उन्होंने इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, स्मार्ट विद्यालय- स्मार्ट कक्षा के साथ सभी विषयों पर अपने विचार रखें. इस समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन नवाचारी शिक्षकों ने अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी.

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के मनमुताबिक होंगे सारे काम, वृश्चिक को होगा फायदा ही फायदा

आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल

Trending news