Neem Ka Thana: अनियंत्रित होकर पलटी जीप,एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2099363

Neem Ka Thana: अनियंत्रित होकर पलटी जीप,एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

Neem Ka Thana news: अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर एक सवारी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार करीब 14 जने घायल हो गए जिनमें से पांच लोगों को जयपुर रैफर किया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी जीप

Neem Ka Thana news: अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर एक सवारी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार करीब 14 जने घायल हो गए जिनमें से पांच लोगों को जयपुर रैफर किया गया.

अचानक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई
सार पुलिस सूत्रों के अनुसार आज शाम 6 बजे अजीतगढ़ से सुरानी की तरफ एक कमांडर जीप जा रही थी. तो गढटकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर कालीखेडा मोड पर अचानक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार झाडली निवासी ममता देवी, शमसुद्दीन, जयराम, सुरेश कुमार ,सांवरमल, हमीदा, कालीचरण,छगन, हरिशंकर, नांगल निवासी सविता, अमर सिंह, सुरानी निवासी सुरेश कुमार, मनीषा,छोटी देवी घायल हो गई जिस कारण वहां चीख व चिल्लाने की आवाज जोर-जोर से आने लग गई जिस कारण वहां लोगों की भीड़ लग गई तुरंत अजीतगढ़ पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई.

108 एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंची
 जिस कारण तुरंत अजीतगढ़ पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंची जिस कारण लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस एवं कई धायलो को निजी वाहन मे उपचार के लिए अजीतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर लोगों की भीड़ लग गई सभी धायलो का प्राथमिक उपचार किया गया अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमावत एवं नर्सिग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी ने बताया कि ज्यादा हालत खराब होने के कारण छोटी देवी, जय राम, हमीदा, ममता देवी, हरिशंकर को जयपुर रैपर कर दिया.

 बाकी मरीजों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई पुलिस हादसे के कारणो की जांच शुरू कर दी है हादसे का समाचार मिलते ही राजस्थान के यूडीएच मंत्री एवं स्थानीय विधायक झाबरसिंह खर्रा एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने हादसे की पूरी जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:लोकल वाहनों से टैक्स वसूली को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

यह भी पढ़ें:परीक्षा से तनाव मुक्त करने के लिए कार्यशाला,विशेषज्ञों ने तनाव मुक्त रहने की सलाह दी

Trending news