सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी,65 कैंडिडेट्स को लगाई चपत,डाबला पुलिस ने लिया एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2135424

सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी,65 कैंडिडेट्स को लगाई चपत,डाबला पुलिस ने लिया एक्शन

Sikar News: नीमकाथाना जिले में नगर निगम / नगर पालिकाओं में सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है. गिरोह के दो मुल्जिमान पवन मीणा व प्रवीण मीणा गिरफ्तार किए गए हैं.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Sikar News: नीमकाथाना जिले के डाबला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम व नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. डाबला थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी दीपक कुमार मीणा निवासी लाखा की नांगल ने आरोपी प्रवीण कुमार मीणा,अध्यापक राजेश कुमार मीणा और पवन कुमार मीणा मीणो का मौहल्ला ग्राम डाबला निवासी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया. 

65 व्यक्तियों से करीब 50 लाख रुपए की ठगी की

प्रवीण कुमार मीणा, राजेश कुमार मीणा (अध्यापक), पवन कुमार मीणा ने स्वायत शासन विभाग जयपुर की विभिन्न नगर निगमो एवं नगरपालिकाओ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के पद खाली होना बताकर पीड़ित और पीड़ित के बड़े भाई सुनिल कुमार मीणा को एवं परिचितों से एंव रिश्तेदार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारीकर करीब 65 व्यक्तियों से करीब 50 लाख रुपए की ठगी की.

 दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है

जिस पर डाबला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कार्रवाई करते हुए गिरोह के पवन मीणा व प्रवीण मीणा गिरफ्तार किया. मामले में मुख्य आरोपी शिक्षक राजेश कुमार अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.अब सवाल ये उठ रहा है कि ठगी का खेल किसके इसारे पर चलाया जा रहा था, आखिर इस मामले में कौन-कौन जिम्मेदार है. श्रेणी कर्मचारी की नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारीकर करीब 65 व्यक्तियों से करीब 50 लाख रुपए की ठगी की जानें के बाद ये मामला चर्चा में बना हुआ है. अब देखना होगा पुलिस कितने अहम सुराग जुटा पाती है. 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: महंगाई के साथ हुई मार्च महीने की शुरूआत, इतने बढ़ गए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम

 

Trending news