Rajasthan Politics: भाजपा नेता मदन दिलावर पहुंचे सीकर, कहा- कांग्रेस ने देश को गुलाम बनाने की रखी नींव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1370984

Rajasthan Politics: भाजपा नेता मदन दिलावर पहुंचे सीकर, कहा- कांग्रेस ने देश को गुलाम बनाने की रखी नींव

सीकर भारतीय जनता पार्टी नेता मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. पिपराली खंडेला सहित विभिन्न जगह पर कार्यक्रमों में भाग लिया. 

Rajasthan Politics: भाजपा नेता मदन दिलावर पहुंचे सीकर, कहा- कांग्रेस ने देश को गुलाम बनाने की रखी नींव

Sikar: राजस्थान के सीकर भारतीय जनता पार्टी नेता मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. पिपराली खंडेला सहित विभिन्न जगह पर कार्यक्रमों में भाग लिया. मदन दिलावर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए सीकर आए थे. सर्किट हाउस प्रेस वार्ता में मदन दिलावर वक्फ बोर्ड और मुस्लिमों को अल्पसंख्यक मानने की बात पर निशाना साधा है. 

दिलावर ने कहा कि देश में कुछ ज्वलंत मुद्दे ऐसे हैं, जिनकी वजह से देश कभी भी गुलाम हो सकता है. कांग्रेस पार्टी ने देश को गुलाम करने की नींव 1964 में रखी और वक्फ अधिनियम लाए, जिसका संशोधन 1995 और 2013 में हुआ. 2013 में जो संशोधन हुआ वह यह है कि वक्फ बोर्ड के जो भी सदस्य होंगे, उनमें से कोई भी दो सदस्य यह मान ले कि कोई संपत्ति वक्फ की है, तो उसे वह अपने रिकॉर्ड में ले सकते हैं. 

वहीं, कलेक्टर को कहकर वह संपत्ति खाली करवा सकते हैं. इसके लिए वक्त बोर्ड के सदस्यों को कोई भी साक्ष्य देने की जरूरत नहीं है. इनमें कई संपत्तियां शामिल हैं, जैसे - वह संपत्ति जो मुस्लिम होते हुए किसी ने दान की हो, वह संपत्ति जो दूसरे मत को मानने वाला हो लेकिन वह इस्लाम का ज्ञाता हो और ऐसी कोई जमीन जहां मुस्लिम कोई क्रियाकलाप करते हो जैसे - मजार, ईदगाह, कब्रिस्तान. यह सारी संपत्ति वक्फ बोर्ड की हो जाएगी. 

दिलावर ने कहा कि वक्फ बोर्ड के सदस्य कल को सीकर के लिए भी यह कह देंगे कि यह संपत्ति हमारी है और कलेक्टर को इस कानून में पाबंद किया गया है कि उसे 75 घंटे में उस संपत्ति को खाली करवाना पड़ेगा और जो प्रभावित पक्ष है वह किसी भी कोर्ट में नहीं जा सकता. वह केवल वक्त ट्रिब्यूनल में अपना वाद दायर कर सकता है. वहां भी सभी सदस्य मुसलमान होंगे, वह जो निर्णय करेंगे वही अंतिम निर्णय होगा. इसी कारण से वर्तमान में पूरे देश में करीब 30 हजार मंदिर पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया हुआ है, जब मंदिर वालों ने इस पर वाद दायर किया तो उनका वाद खारिज कर दिया गया. यह षडयंत्र कांग्रेस ने देश को गुलाम बनाने के लिए किया है, जब भी मुस्लिमों का कोई त्यौहार आता है, तो यह एक साथ नमाज पढ़ते हैं. ऐसे में वक्फ बोर्ड उस संपत्ति को भी अपने रिकॉर्ड में ले सकता है. 

दिलावर ने कहा कि हिंदुस्तान के कानून में कहीं भी यह बात नहीं है कि अल्पसंख्यक कौन होगा और कैसे होगा, लेकिन यहां मुस्लिम अल्पसंख्यक है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ में इसकी परिभाषा है कि यदि किसी राज्य में 1.5 % से कम मुस्लिम है तो उन्हें अल्पसंख्यक माना जाएगा. फिर भी हमारे देश में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक मानकर उन्हें अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले लाभ दिए जा रहे हैं. इनका कहना है कि संसद कमेटी ने सिफारिश की थी मुस्लिमों को उत्थान के लिए लाभ दिए जाए, लेकिन संसद कमेटी की सिफारिश कानून नहीं होती. 

कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति तक निवेदन या सलाह जाती है. इसके बाद जब राष्ट्रपति उस पर अपना साइन करते हैं तो वह लागू होता है, लेकिन राष्ट्रपति के साइन उस पर नहीं हैं. ऐसे में वह कानून नहीं है. दिलावर ने कहा कि हिंदुस्तान में जिस राज्य में 1.5% से ज्यादा डिफाइन मुस्लिम है, तो उन्हें अल्पसंख्यक मानना बंद करना चाहिए और उन्हें मिलने वाली सुविधा बंद होनी चाहिए, जिससे कि अपात्र लोगों को देश का पैसा न लगें. इस देश के गरीबों को राहत मिलनी चाहिए. फिर चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. 

दिलावर ने कहा कि देश में 8.56 लाख से ज्यादा संपत्ति हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड की है और 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा समितियों के नाम से खरीदी जा रही है, लेकिन जो उनका बोर्ड है उसे दान कर सकता है या किराए पर दे सकता है. दिलावर ने कहा कि हमारी जमीनों को छीनकर उन्हें किराए पर दे सकता है. दिलावर ने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा संपत्ति रेलवे, मिलिट्री और उसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संपत्तियां वक्फ बोर्ड के पास हैं. दिलावर ने कहा कि मैंने कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं की है. फिर मंदिरों के ट्रस्ट में भी यही नियम होना चाहिए. दिलावर ने कहा कि मैं मुस्लिमों के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, लेकिन कांग्रेस ने इस देश को गुलाम बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे. 

दिलावर ने कहा कि वक्फ अधिनियम की धारा 40 में यह प्रावधान देश को तोड़ने और लूटने वाला है. दिलावर ने कहा कि कि कांग्रेस 2011 में सांप्रदायिकता हिंसा लक्षित अधिनियम लेकर आ रही थी, जिसमें यह प्रावधान था कि यदि कोई दंगा होता है, तो मुस्लिमों को दोषी नहीं माना जाएगा. उसका दोषी हिंदू ही होगा. दंगे में यदि हिंदू महिलाओं के साथ कोई दुश्मनी करता है, तो उसमें मुस्लिम दोषी नहीं होंगे. हिंदू महिला ही दोषी होगी. यह कानून कांग्रेस लागू करने जा रही थी. 

दिलावर ने कहा कि भाजपा को केंद्र में शासन में आए हुए अभी 8 साल हुए हैं. 70 साल की गंदगी को निकालने के लिए समय लगेगा. दिलावर ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि सब मोर्चों पर एक साथ लड़ने वाला सैनिक कमजोर होता है. एक -एक मोर्चे को फतह करते जाओ, जहां-जहां भी देश को नुकसान हुआ होगा भाजपा सरकार उसे रोकेगी. दिलावर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड की संपतियों का सर्वेक्षण चालू कर दिया है. 

प्रदेश में चल रही सियासी घटनाक्रम पर बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की प्रदेश में बहुत अच्छी स्थिति है, जब चुनाव होंगे तो भारतीय जनता पार्टी 180 से भी ज्यादा सीट हासिल करेगी और जिस तरह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एक सीट आई थी. उसी तरह राजस्थान में भी कांग्रेस के हालात हो सकते हैं. भाजपा के सचिन पायलट से संपर्क की बात पर दिलावर ने कहा कि इस बारे में मैं कुछ भी नहीं बोल सकता. 

यह भी पढ़ेंः 

अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, गहलोत को क्लीनचिट, धारीवाल समेत नपेंगे ये बड़े नेता

Rajasthan Crisis : कौन हैं शांति धारीवाल, जो अशोक गहलोत के लिए आलाकमान से भिड़ गए

Trending news