Ram Mandir: पधारे प्रभु श्रीराम.... सीकर में हुआ राम नाम की दौड़ का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2070524

Ram Mandir: पधारे प्रभु श्रीराम.... सीकर में हुआ राम नाम की दौड़ का आयोजन

Ram Mandir: सीकर अयोध्या में कल हो रही श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में मंदिरों में घरों में जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं. सीकर में भी आयोजन हो रहे हैं.

पधारे प्रभु श्रीराम

Ram Mandir: सीकर अयोध्या में कल हो रही श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में मंदिरों में घरों में जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं. सीकर में भी आयोजन हो रहे हैं, कहीं वाहन रैली निकाल जा रही है और जिले भर में बाजारों को सजाया गया है. इसी दौरान आज शहर में राम नाम की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जो शहर के श्री कल्याण राजकीय स्कूल के खेल मैदान से शुरू हुई, जो एस के स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर कल्याण कॉलेज कल्याण अस्पताल कल्याण सर्किल स्टेशन रोड तापड़िया बगीची जाट बाजार सूरज पोल गेट अजमेर स्टैंड, कल्याण जी का मंदिर महा मंदिर रोड परशुराम पार्क होती हुई रामलीला मैदान पहुंची और वहां पर दौड़ का समापन हुआ .

वंदे मातरम का गान हुआ
रवाना होने से पहले वह वंदे मातरम का गान हुआ और वंदे मातरम का गान होकर संतों ने भगवा ध्वज दिखा कर दौड़ को रवाना किया. पुलिस प्रशासन की बहुत सुंदर व्यवस्था के साथ कार्यकर्ताओं की व्यवस्था के साथ यह दौड़ पूरे शहर.से होती हुई रामलीला मैदान पहुंची और रामलीला मैदान पहुंचने के बाद में जहां 4 वर्ग बनाए गए थे.युवा वर्ग वर्ग वर्ग और मातृशक्ति विचारों के प्रथम द्वितीय तृतीय जो यहां पहुंचे उनको कलेक्टर के माध्यम से पुरस्कृत करवाया गया. उन्हें अधिकार दिया गया. यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ.

दौड़ कार्यक्रम
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू ने बताया की आज का दिन तो ऐतिहासिक और कल का दिन ऐतिहासिक ऐतिहासिक दिन को शानदार बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हो रही हमारे सीकर नगर में भी दौड़ कार्यक्रम आज युवाओं के माध्यम से संपन्न हुआ है. राम नाम की दौड़ भगवान राम के आदर्शों को भगवान राम के चरित्र को लेकर भगवान राम के सेवा भाव को लेकर भगवान राम के सुरक्षा के भाव को लेकर आज सीकर की सड़कों पर दौड़ लगाई है. दौड़ में मात्र युवा सम्मिलित नहीं हुआ. इस दौड़ में मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई. युवती आदि सम्मिलित हुई दौड़ में बच्चे भी शामिल हुए हैं और सब ने आज रोड के ऊपर भगवान राम का स्मरण करते हुए जयकार करते हुए इस दौड़ को पूरा किया. 

कल्याण स्कूल मैदान से प्रारंभ 
सीकर को संदेश दिया और मीडिया के माध्यम से आप लोगों के माध्यम से संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का नाम आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से सीकर में संपन्न करवाया. कार्यक्रम जो आज श्री कल्याण स्कूल मैदान से प्रारंभ हुआ राम नाम की दौड़ के रूप में उस में संतों ने भगवा ध्वज दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया. रवाना होने से पहले वह वंदे मातरम का गान हुआ और वंदे मातरम का गान होकर संतों ने भगवा ध्वज दिखा कर दौड़ को रवाना किया.

 पुलिस प्रशासन की बहुत सुंदर व्यवस्था के साथ कार्यकर्ताओं की व्यवस्था के साथ यह दौड़ पूरे शहर.से होती हुई रामलीला मैदान पहुंची और रामलीला मैदान पहुंचने के बाद में जहां 4 वर्ग बनाए गए थे युवा वर्ग वर्ग वर्ग और मातृशक्ति विचारों के प्रथम द्वितीय तृतीय जो यहां पहुंचे उनको कलेक्टर के माध्यम से पुरस्कृत करवाया गया. उन्हें अधिकार दिया गया.

हनुमान चालीसा का पाठ 
 यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ. राष्ट्रगान के बाद में हमारा भगवान राम के परम शिष्य भगवान राम के परम भक्त हनुमान राम काज किए बिना मोहे कहां विश्राम उस हनुमान की स्मृति में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. मंच ने अतिथियों का स्वागत किया गया और स्वागत के बाद में जो भी आए थे, उनके ट्रस्ट के माध्यम से सम्मानित किया गया और उसके बाद में देशभक्ति गीत यहां इन युवाओं के बीच में जयकारों के. साथ में गूंजे और बहुत ही शानदार अद्भुत उत्साह के साथ में भगवान राम का राज्य उत्सव संपन्न हुआ. कल की तैयारी के रूप में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ . 

पूरे देश का बच्चा-बच्चा राम का बनकर के राम के नाम का स्मरण करते हुए देश को अद्भुत बनाने के लिए देश को सुंदर बनाने के लिए देश को वंदे वंदे भारत बनाने के लिए देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सक्रिय होकर पूरी एनर्जी के साथ में देश धर्म के आगे बढ़ाने का काम करेगा. 

यह भी पढ़ें:राजस्थान के इन जिलों में कड़ाके से सर्दी से छूटी धूजणी, जानें मौसम का हाल

Trending news