सीकर की बेटियों ने फिर बढ़ाया मान, रोल बॉल कप में जीता कप, हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395078

सीकर की बेटियों ने फिर बढ़ाया मान, रोल बॉल कप में जीता कप, हुआ सम्मान

पुणे के रोल बॉल स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित तीसरे रोल बॉल फेडरेशन कप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रींगस के अजमेर विद्युत वितरण निगम में कार्यरत कर्मचारी पूजा महला, आरती महला और तन्नू शेखावत ने रजत पदक प्राप्त किया.

सीकर की बेटियों ने फिर बढ़ाया मान, रोल बॉल कप में जीता कप, हुआ सम्मान

Khandela : पुणे के रोल बॉल स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित तीसरे रोल बॉल फेडरेशन कप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रींगस के अजमेर विद्युत वितरण निगम में कार्यरत कर्मचारी पूजा महला, आरती महला और तन्नू शेखावत ने रजत पदक प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है .वहीं रोल बॉल स्टेडियम पुणे में 9 से 10 अक्टूबर को आयोजित दूसरे वेस्ट जॉन रोल बॉल चैंपियनशिप में तीनों खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

प्रशिक्षक पिंटू दयाल शर्मा ने बताया कि पूजा महला और आरती महला दोनों बहनें है और इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 10 टूर्नामेंट संयुक्त रूप से खेले है. पिता राजेश महला और माता मोहिनी देवी ने अपनी बेटियों की खेल प्रतिभा को देखते हुए गांव जाजोद को सुविधाओं के अभाव में छोड़कर रींगस शहर में रहने लगे ताकि दोनों बहनों को महला स्कूल में प्रशिक्षक के सान्निध्य में पर्याप्त अभ्यास का अवसर मिल सकें. महला बहनों के माता-पिता का सपना है कि दोनों बहनें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट एक साथ खेलें.

पूजा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है और खेल कोटे से अजमेर विद्युत विभाग में कार्यरत है. सेवा के दौरान भी अपना पूरा समय अपनी बहन आरती के साथ महला स्कूल की अकादमी पर रोल बॉल के अभ्यास को देती है. यह निरंतर अभ्यास के कारण ही हुआ है. बावड़ी के सैनिक हिम्मत सिंह की बेटी तन्नू शेखावत भी महला स्कूल की वर्तमान छात्रा है और वह भी निरंतर अभ्यास करती है. बेटियों के विजय होने पर सहायक अभियंता चंद्र प्रकाश गोरा सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने सम्मान किया गया. संस्थान के सचिव विशाल महला ने भी अभिभावकों सहित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को बधाइयाँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की .

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

                SMS में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से इमरजेंसी भी बंद, डॉक्टर्स की भारी जरुरत अब प्रशासन के डंडे का इंतजार

Trending news