खंडेला: धरती से धन निकालकर देने वाला धरती सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1494844

खंडेला: धरती से धन निकालकर देने वाला धरती सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

धरती से धन निकालने का झांसा देकर 6 लोगों से 35 लाख की ठगी करने के आरोपी धरती सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया. 

खंडेला: धरती से धन निकालकर देने वाला धरती सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Khandela, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले खंडेला थाना पुलिस ने धरती से धन निकालने का झांसा देकर 6 लोगों से 35 लाख की ठगी करने के आरोपी धरती सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. 

थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि 19 जुलाई 2019 को सीताराम निवासी कीरों की ढाणी तन होद ने रिपोर्ट दर्ज ने बताया कि मेरे रिश्तेदार पूरणमल पुत्र सुंडाराम जाति की निवासी कीरों की ढाणी तन चीपलाटा व धरती सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति बावरीया निवासी नेता वाली ढाणी रेनवाल ने परिवादी सहित निसार पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी चौपाटी बजरंग लाल सैनी पुत्र नाथूराम, सीताराम मेहरा पुत्र नारायण, परशुराम पुत्र कृपाराम शर्मा निवासी खंडेला, राजेश मेहरा पुत्र बाबूलाल निवासी मनोहरपुर शाहपुरा से धन निकालने का झांसा देकर 35 लाख 10 हजार 500 रुपये की ठगी करके ले गया. 

इन लोगों ने आरोपी को 9 जनवरी 2018 को 16 लाख 10500 रुपये, 20 मार्च 2018 को 9 लाख रुपये, 4 मई 2018 को 10 लाख रुपये दिए. इन लोगों को आज तक कोई धन नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी धरती सिंह उर्फ गोगराज पुत्र नारायण जाति बावरिया निवासी नेतावाली ढाणी तन रेनवाल जिला जयपुर को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

Trending news