Neem Ka Thana: नीमकाथाना में मुख्य डाकघर में वित्तीय समावेशन वृहद डाक मेले का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के खोले गए 160 खाते
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1355415

Neem Ka Thana: नीमकाथाना में मुख्य डाकघर में वित्तीय समावेशन वृहद डाक मेले का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के खोले गए 160 खाते

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में मुख्य डाकघर में वित्तीय समावेशन वृहद डाक मेले का आयोजन किया गया. 

 वृहद डाक मेले का आयोजन

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में मुख्य डाकघर में वित्तीय समावेशन वृहद डाक मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सीकर डाकघर अधीक्षक आलोक कुमार, डाकपाल हरपाल यादव, पीए ओम प्रकाश यादव, पोस्ट मास्टर लक्ष्मीकांत बंसल, अशोक यादव, नवीन कुमार, सुरेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे. डाकघर मेले में डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. 

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 160 खाते खोले गए, जिनमें बचत खाते 8, आवर्ती खाते 144, सुकन्या खाते 6, सीनियर सिटीजन खाते 1, लोक भविष्य निधि 1 और PLI= 15,905 और RPLI= 73,531 का प्रीमियम अर्जित किया. इसके साथ-साथ TATA GAG POLICY भी की गई. डाकघर अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान परिमंडल में वित्तीय समावेशन वृहद डाक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय डाकघर की सभी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अंतिम पंक्ति में बैठे हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Motivation: जानिए कौन हैं लक्ष्मणराव किर्लोस्कर, जिन्होंने कहा था आगे बढ़ने के लिए जेब नहीं, सोच बड़ी होनी चाहिए

नीमकाथाना के अलावा सीकर डिवीजन फतेहपुर पलसाना श्रीमाधोपुर में कैंपों का आयोजन किया गया. साथ ही संपूर्ण राजस्थान में जिला स्तर पर भी सब डिवीजन में कैंप का आयोजन किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीकर डिवीजन में 500 से अधिक TATA GAG POLICY की जा चुकी है, जो जोधपुर परिमंडल में सबसे अधिक है. कार्यक्रम से पूर्व डाकघर के कार्मिकों द्वारा डाकघर के अधीक्षक आलोक कुमार का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

खबरें और भी हैं...

Narendra Modi Birthday 2022 : पीएम नरेंद्र मोदी को बर्थडे पर देना चाहते हैं बधाई, तो ये स्टेप करें फॉलो

प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल में मेडिकल स्टॉफ की कमी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार की RUHS में कोई दखलंदाजी नहीं

कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी को NIA की टीम लेकर पहुंची उदयपुर

NEET PG 2023: नीट पीजी की अधिसूचना जारी, पांच मार्च को होगी परीक्षा, जानिए अपडेट

Trending news