Sikar News: नीमकाथाना जिला अस्पताल में इलाज की सुविधाओं में विस्तार दिया गया है. स्पताल में रामाश्रय वार्ड शुरू किया गया है.बता दें कि वार्ड में 60 वर्ष से अधिक मरीजों को किया जा रहा है भर्ती.
Trending Photos
Sikar News: सीकर के, नीमकाथाना जिला अस्पताल में वृद्धजनों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए अस्पताल में रामाश्रय वार्ड शुरू किया गया. वार्ड में 14 बेड का वार्ड बनाया गया है. अस्पताल के पीएमओ कमल सिंह शेखावत ने वार्ड की व्यवस्थाएं देखी और मौजूदा कर्मचारियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.पीएमओ कमल सिंह शेखावत ने बताया कि वर्तमान में 14 बेड का वार्ड शुरू किया गया है.
जिसकी संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी.इससे वृद्धजन मरीजों को सुविधा में बढ़ोतरी मिल सके. इस वार्ड में केवल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले मरीजों को ही शिफ्ट किया जाता है. यहां हर बैड के बीच पार्टीशन कर पर्दे लगाए गए है,बैड के पास नर्सिंग अलार्म सिस्टम लगाए गए है,
ताकि आपात स्थिति में वृद्धजन तुरंत नर्सिंग स्टाफ को बुला बुला सकें.वार्ड में महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग शौचालय है.वहीं, वार्ड में फि जियोथेरेपिस्ट एवं फिजियाथैरेपी से संबंधित उपकरणों की समुचित व्यवस्था की गई है.वार्ड में व्हील चेयर,ट्रोली,मेडिसिन कैबिनेट एवं अन्य आवश्यक फ नर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है.
नीमकाथाना जिले के डाबला पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध मैसनरी स्टोन परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी से एक डंपर और अवैध मैसनरी स्टोन को जब्त किया.डाबला थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया की अंतरराज्यी नाका चैक पोस्ट स्यालोदडा में नाकाबंदी कर किशोरपुरा (पाटन) से भरकर आ रहे डंपर अवैध मैसनरी स्टोन परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक डंपर मय अवैध मैसनरी स्टोन को जब्त किया गया. जिला खैरथल निवासी साजिद को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा, जानिए आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम