Sikar news: फतेहपुर में निकाली गई लक्ष्मी नाथ जी की विशाल शोभायात्रा, सीकर सांसद रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1682179

Sikar news: फतेहपुर में निकाली गई लक्ष्मी नाथ जी की विशाल शोभायात्रा, सीकर सांसद रहे मौजूद

नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर का आज 493 वा स्थापना दिवस धूमधाम व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया .

Sikar news: फतेहपुर में निकाली गई लक्ष्मी नाथ जी की विशाल शोभायात्रा, सीकर सांसद रहे मौजूद

Sikar news: नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर का आज 493 वा स्थापना दिवस धूमधाम व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया . विराट महोत्सव के तहत श्री लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर की आकर्षक सजावट की गई व लक्ष्मी नाथ जी महाराज की प्रतिमा की विशेष सजावट कर पूजा अर्चना की गई स्थापना दिवस के मौके पर लक्ष्मी नाथ बाबा के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का मंदिर में हुजूम सा उमड़ पड़ा. सुबह 5:00 बजे से ही श्रद्धालु जनों की भीड़ मंदिर में नजर आई. 

इस रूट से निकली शोभायात्रा
शोभा यात्रा फतेहपुर के गढ़ प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, मुख्य बाजार से लक्ष्मीनाथ महाराज का मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर से छोटा बाजार, छोटा बाजार से ,भरतीया सुपर मार्केट, भारतीय सुपर मार्केट से राजकीय नेवटिया स्कूल, राजकीय नेवटिया स्कूल से श्री सदन, श्री सदन से ठलवा आश्रम, ठलवा आश्रम से पुराने सिनेमाहॉल , पुराना सिनेमा से हॉल से बावड़ी गेट , बावड़ी गेट बस स्टैंड से आसाराम मंदिर, आसाराम जी के मंदिर से होते हुए सिटी सेंटर के समीप से भेरूजी मंदिर से होते हुए श्री लक्ष्मीनाथ विद्यालय से सब्जी मंडी होते हुए वापस गढ़ प्रांगण में शोभा यात्रा पहुंची जहां पर शोभा यात्रा का विधिवत रूप से समापन किया.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine Expiry: मई महीने में बर्बाद हो जाएंगी 1500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, कोरोना की दूसरी लहर में बनी थी संजीवनी

कस्बे मे जगह जगह पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा स्वागत किया गया. आयोजित शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे. पुणेरी ढोल महाकालेश्वर की धुन पर श्रद्धालु जन शोभायात्रा में थिरकते हुए नजर आए वही कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पानी शरबत नाश्ता सहित निशुल्क व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की गई. आयोजित शोभायात्रा में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती फतेहपुर विधायक हाकम अली खान पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा,पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया, सहित कई जनप्रतिनिधि भी शोभायात्रा में शामिल रहे व शोभायात्रा का स्वागत किया. 

यह रहे मुख्य आकर्षण का केंद्र
विराट महोत्सव के तहत आयोजित शोभायात्रा में आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नाथ बाबा का रथ, पुणेरी ढोल उज्जैन महाकालेश्वर की झांकी भगवान शिव की नंदी कक सवारी, काली माता की संजीव झांकी, वीर हनुमान सहित संत शिरोमणि रतिनाथ जी महाराज की प्रतितात्मक झांकी शोभायात्रा में शामिल रहे. शोभायात्रा में हाथी घोड़े व ऊंट भी शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षक रहे. शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन व उपखंड प्रशासन भी चाक-चौबंद रहा जगह-जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा वहीं आयोजन समिति की ओर से भी पूर्ण रूप से शोभायात्रा को व्यवस्थित रखा गया.

Trending news