Sikar News : लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बगड़ी गांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का विधिवत शुभारंभ किया और विद्यालय के नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण कर विकास कार्यों की घोषणा की.
Trending Photos
Sikar, Laxmangarh : लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बगड़ी गांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का विधिवत शुभारंभ किया और विद्यालय के नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण कर विकास कार्यों की घोषणा की. इस मौके पर आयोजित समारोह में कांग्रेस प्रदेश का अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग से मैं विधायक और मंत्री बना इसलिए लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाना मेरा दायित्व बनता है. इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ में करीब 300 करोड रूपए की लागत से फूड पार्क बनाने की घोषणा की.
पांच लाख से बनेगा स्टेडियम
इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने अनेक विकास कार्य की घोषणा करते हुए युवाओं के खेल मैदान में विधायक कोटे से करीब पांच लाख रुपए की लागत से हाई मास्ट लाइट लगाने और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. इस मौके पर ग्रामीण और युवाओं की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का 51 किलो फूलों की माला और साफा शॉल पहनाकर स्वागत किया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बागड़ी ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमारी कुमावत व राजस्थान माटी कला बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार बगडी का साफा माला पहनाकर सम्मान किया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, पीसीसी सदस्य दिनेश कस्बा, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र ख्यालिया, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजित कार्यक्रम पंचायत समिति सदस्य जैनुलाअबदीन, नंदलाल शर्मा पालड़ी , कांग्रेस नेता कैलाश ढाका, छाजूराम गढ़वाल, महावीर रणंवा, सुभाष पूनिया, राकेश सिहाग सज्जन हाफास, पूर्व पार्षद संजीव भानुका, मनोज सैनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें...
अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत