Sikar News: हर घर सोलर योजना कार्यक्रम का मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2087927

Sikar News: हर घर सोलर योजना कार्यक्रम का मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शुभारंभ

Sikar news : हर घर सोलर योजना के तहत कार्यक्रम का मंत्री झाबर सिंह खरा ने शुभारंभ किया. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर सोलर सोलर रूफटॉप योजना बारे में बताया.

Sikar News: हर घर सोलर योजना कार्यक्रम का मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शुभारंभ

Sikar news : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा सीकर में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सोलर रूफ टॉप योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

हर घर सोलर योजना के तहत कार्यक्रम का मंत्री झाबर सिंह खरा ने शुभारंभ किया. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर सोलर सोलर रूफटॉप योजना बारे में बताया.

इस योजना से उपभोक्ता के बिजली के बिलों में भी भारी कमी आएगी और बिजली विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता से खरीदी भी जाएगी और योजना के फायदे के बारे में बताया.

इस दौरान विधायक गोवर्धन वर्मा पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रनवा सहित अधिकारी मौजूद रहे. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जो हर घर सोलर लगे और सोलर रूफटॉप योजना लेकर आई है उसे आम जन को फायदा होगा आम जन के विद्युत बिल में व्यापारी फायदा होगा.

यहां तक की अगर जितनी बिजली सोलर से तैयार होती है उससे कम बिजली आम उपभोक्ता घर पर उसे लेता है तो उसे बिजली का पैसा विद्युत विभाग उपभोक्ता को देगा. विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता से बिजली खरीदी भी जाएगी और दी भी जाएगी कल केंद्र सरकार का अंतरिम बजट है.

जिसमें हमारे क्षेत्र को भी कोई ना कोई सौगात निश्चित रूप से मिलेगी और इस बार लोकसभा के चुनाव होने के बाद जब दोबारा मोदी की सरकार बनेगी और उसके बाद जो बजट आएंगे उनमें भी कई सौगात मिलेगी. 8 तारीख को राजस्थान सरकार का भी अंतरिम बजट आएगा और उसमें भी उम्मीद रखिए कि क्षेत्र को कुछ ना कुछ मिलेगा.

सीकर को नगर निगम या विकास प्राधिकरण बनाने की बात पर मंत्री ने कहा कि यह नीतिगत और मापदंडों के आधार पर होने वाले निर्णय हैं. हम उस वर्ग के लोग नहीं हैं कि अंधा बाटे रेवड़ी, फिर फिर घरवालों को दें. जिसका हक पहले पड़ता है उसे पहले मिलेगा चाहे घरवाले को उसके बाद मिले.

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ड्रेस कोड की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके बारे में अनावश्यक बहस करने से कोई मतलब नहीं है. उनको तो सूर्य नमस्कार से भी आपत्ति है और उनको तो अपनी मातृभूमि की वंदना पर भी आपत्ति है. यह विषय ऐसे हैं कि जिस व्यक्ति के मन में केवल अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम है वह तो अनावश्यक बहस नहीं करता है और जो केवल अपना हित चिंतन सोचता है और देश का नहीं सोचता वह अनावश्यक बहस करता है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: भजनलाल सरकार का एक्शन मोड, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये आदेश

शेखावाटी में पेयजल समस्या दूर करने की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए कुंभाराम लिफ्ट योजना के तहत 8 हजार करोड़ रुपए की घोषणा हो चुकी है. इस बारे में उनकी तीन बार जलदाय मंत्री से मीटिंग भी हो चुकी है और उनसे कहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट के छोटे-छोटे टुकड़े करके काम करवाया जाए जिससे कि काम जल्द से जल्द पूरा हो. अन्यथा ऐसे प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेशनल निविदा आती है फिर जो कंपनियां प्रोजेक्ट लेती है वह अन्य छोटे लोगों से सबलेट काम करवाती है.

उम्मीद है 2025 तक यह धरातल पर आ जाएगा. विकास कार्यों के रुकने की बात पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पिछले सरकार ने जो काम किया उनमें भ्रष्टाचार हुआ है. अब पारदर्शी तरीके से किस तरह काम हो उस पर मंथन चल रहा है. जल्द ही सभी काम पारदर्शी तरीके से और गुणवत्ता पूर्ण होंगे.

कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पहले योजनाएं शुरू करने की बात पर कहा कि इससे राज्य पर वित्तीय भार बड़ा है. कांग्रेस कितने दिन मुंह छिपाकर रहेगी. मैं कोई कबूतर तो हूं नहीं जो बिल्ली को देखकर मुंह नीचे कर लूंगा. बजट में एक नए पैसे का प्रावधान नहीं किया गया और उसके बाद भी अरबों रुपए की योजनाएं शुरू कर दी गई. यह प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है जो उन्होंने चुनाव में भुगता है और आगे भी भुगतेंगे.

Trending news