Rajasthan News: भजनलाल सरकार का एक्शन मोड, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2087082

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का एक्शन मोड, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये आदेश

राजस्थान न्यूज: सीएस सुधांश पंत संभागीय आयुक्त कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे. सुबह 9.20 पर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंच गए थे. संभागीय आयुक्त आरूषि मलिक उस समय तक ऑफिस नहीं पहुंची थी.

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का एक्शन मोड,  सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ये आदेश

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार कदम उठा रही है. ऐसे में अब नए आदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किए गए हैं. जिसके बाद अब बिना अनुमति के सरकारी कर्मचारी  कार्यालय नहीं छोड़ पाएंगे.

कार्मिक विभाग ने  मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के मुताबिक कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी गई है. सुबह 9.30 बजे  कार्मिकों को कार्यालय में पहुंच जाना होगा. लंच के टाइम के अलावा कार्यालय से शाम 6 बजे तक नहीं जाने की हिदायत दी गई है. वहीं डाक और पत्रावलियों को भी लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए गए. 

बता दें कि सीएस सुधांश पंत संभागीय आयुक्त कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे. सुबह 9.20 पर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंच गए थे. संभागीय आयुक्त आरूषि मलिक उस समय तक ऑफिस नहीं पहुंची थी. सबसे पहले पीए सेक्शन 101 नंबर में सुधांश पंत पहुंचे.

वहां फाइलों को देखकर सुधांश पंत दंग रह गए. उन्होंने फाइलों की फोटो खींची. उसके बाद संभागीय आयुक्त के चैंबर और कोर्ट सेक्शन में पहुंचे. कोर्ट सेक्शन में पहुंचे तो उन्होंने देखा सारी फाइलें बिखरी पड़ी थी. वह पहली मंजिल पर राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण पहुंचे. 201 नंबर रूम में पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया जहां ऑफिस में उन्हें कोई नहीं मिला.

Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?

Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची

 

Trending news