Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना में शनिवार को राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी क्षेत्रीय दौरे पर रहे. इस दौरे पर MLA सुरेश मोदी ने करोड़ों की सड़कों की सौगात देते हुए लोगों के आवागमन की सुविधा उपल्बध करवाई है.
Trending Photos
Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना में शनिवार को राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी क्षेत्रीय दौरे पर रहे. जहां विधायक सुरेश मोदी ने 3 सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक सुरेश मोदी का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया.
ये है सौगात की लिस्ट
इस अवसर पर विधायक सुरेश मोदी ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए बताया कि नीमकाथाना चला सड़क (एसएच-37बी) काली कांकरी से ढाणी लाम्बा तक, जिसकी लम्बाई 1.30 कि.मी. 40 लाख रूपये की लागत से बनेगी, नीमकाथाना बाईपास से कारोडा वाया ढाणी बेगावाली नोवडी तक, जिसकी लम्बाई 2.75 कि.मी. 1 करोड 4लाख़ रूपये की लागत से बनेगी और गणेश्वर से झिराना, जिसकी लम्बाई लगभग 4.25 किमी तक 1 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा. इन सभी सड़कों की मरम्मत 5 साल होगी. इन सभी सड़कों में जहां बारिश का पानी भरता है, वहां सी.सी. सड़क और शेष सड़क डामर से बनेगी. इन सड़को निर्माण कार्य 8 माह में हो जाऐगा. इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.
स्थानीय लोगो को सजग रहना है
विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. मुझे विगत चुनाव के समय ग्रामीणों ने जो जो पीसीसी सड़क बनाने के लिए बोले थे. आज उनको पूरा कर रहे है. सड़क निर्माण कार्य गुणवता पूर्ण हो इसके लिए स्थानीय लोगो को सजग रहना है. सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की अनियमितता हो तो इसकी जानकारी उन्हे दी जाए. हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद है. अवसर मदनलाल सैनी, बलदेव यादव, राजेन्द्र यादव, सरपंच सुशीला अग्रवाल, सरपंच जेपी कस्वा,सरपंच लक्ष्मण सिंह, अवतार गुर्जर, राजपाल डोई, घासी अग्रवाल, मामराज अग्रवाल, बंशी गुर्जर, जयदयाल शर्मा, बंशी पीटीआई, प्रेम यादव, सुरेश चेची सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में कांग्रेस की लहर, सरकार के खिलाफ प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी नहीं
दिलफेंक आशिक कहे जाते थे रणवीर सिंह, दीपिका से पहले 4 हसीनाओं संग जुड़ा नाम