अखिल भारतीय किसान सभा का चल रहा धरना हुआ समाप्त. गुहाला में विद्युत विभाग के सब ग्रेड स्टेशन पर जेएन लगाने सहित 9 सूत्री मांगो को लेकर चल रहा था धरना. विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त.
Trending Photos
Sikar news: नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत गुहाला विद्युत विभाग पर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया उसके बाद अखिल भारतीय किसान सभा ने धरना समाप्त किया.अखिल भारतीय किसान सभा के गोपाल सैनी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता रजत शर्मा सहायक अभियंता रामनिवास मीणा अधिशासी अभियंता राम सिंह यादव धरना स्थल पर किसानों से बातचीत के लिए उपस्थित हुए
अधिशासी अभियंता राम सिंह यादव ने किसानों की 9 सूत्री मांग पत्र का समाधान करते हुए बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए किसानों को समझाते हुए लिखित में कहा कि सब ग्रिड स्टेशन गुहला में कनिष्ठ अभियंता संजय सिंह के आदेश निकाल दिए हैं कल से कनिष्ठ अभियंता संजय सिंह सब ग्रिड स्टेशन गुहाला पर ड्यूटी करने लग जाएंगे अघोषित बिजली कटौती पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी जाएगी जितने भी बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बकाया है 15 दिवस में सभी बकाया उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कर दिया जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो
साथ ने मांगे भी मान ली गई.इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी अध्यक्ष सोहन लाल यादव,सुरेश कुमार सैनी धर्मपाल सैनी वार्ड पंच रामेश्वर लाल यादव बुधराम यादव मोतीलाल वर्मा जगदीश प्रसाद सैनी मोहन लाल सैनी कॉमरेड मुकेश सिसोदिया श्रवण यादव प्रभात राम सैनी बनवारी लाल जांगिड़ रोहिताश यादव गोपाल जांगिड़ रामलाल सैनी रामअवतार सैनी रामचंद्र यादव प्रकाश यादव सरदारा राम वार्ड पंच भगवानाराम यादव आदि किसान मौजूद रहे .