Sikar news today: सीकर जिले में श्रीमाधोपुर कस्बे में आज ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन राजस्थान के तत्वाधान में स्थानीय राशन डीलरों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं मंत्री के नाम नए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर कस्बे में आज ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन राजस्थान के तत्वाधान में स्थानीय राशन डीलरों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं मंत्री के नाम नए नायब तहसीलदार मुकेश कुमार खारिया को ज्ञापन सौंपा. राशन डीलरों ने कैलाश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2! राजस्थान की 60 विधानसभा सीट साधने की तैयारी
विजय कसेरा तथा रतन लाल अग्रवाल ने बताया कि मिनिमम इनकम गारंटी 20 हजार रुपए अथवा 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन, एक प्रतिशत छीजत, अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए प्रति नग करने, गत 6 माह का कमीशन समय पर दिए जाने, बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ करने, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश एवं नोटिफिकेशन जारी करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में महिला को पांचवी पास एवं पुरुष को आठवीं पास पर नियुक्ति देने.
पोस मशीन की कटौती में संशोधन करने सहित अन्य सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार मुकेश खारिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन प्रेषित के बाद बताया कि आज की तिथि तक उनकी मांगों पर सरकार विचार विमर्श कर लागू नहीं किया, तो 1 अगस्त 2023 से खाद्य सामग्री उठाओ एवं वितरण का बहिष्कार किया जाएगा. राशन डीलरों के कार्य बहिष्कार के साथ ही आम गरीब को मिलने वाले राशन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर की वो सीट, जहां की जनता ने दलबदलुओं को जमकर जिताया लेकिन 2008 में बदले समीकरण