Sikar News: 11 से 21 मार्च तक आयोजित होगा फाल्गुन लक्खी मेला,तैयारियों में जुटी कमेटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2140925

Sikar News: 11 से 21 मार्च तक आयोजित होगा फाल्गुन लक्खी मेला,तैयारियों में जुटी कमेटी

Shri Shyam Falgun Lakhi Fair:राजसथान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में देश विदेश में विख्यात खाटूधाम के बाबा श्याम का 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 11 से 21 मार्च तक आयोजित होगा.

Sikar News

Shri Shyam Falgun Lakhi Fair:राजसथान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में देश विदेश में विख्यात खाटूधाम के बाबा श्याम का 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 11 से 21 मार्च तक आयोजित होगा.

मेले में देश भर से 35 से 40 लाख श्याम श्रद्धालु बाबा की चौखट पर दर्शन करने खाटूश्यामजी पहुंचते हैं.बाबा श्याम के इस सतरंगी मनभावन मेले की तैयारियों में श्री श्याम मंदिर कमेटी जोरों से लगी हुई है.

वार्षिक मेले में 35 से 40 लाख श्याम भक्त
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व मंत्री श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व में मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाओ को अंजाम दिया जा रहा है.मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहां कि मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियां को अंजाम दिया जाता है. 

डोम बनाने का कार्य प्रगति पर
तैयारियों में मंदिर कमेटी बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, रोशनी,पेयजल,साथ सज्जा सहित सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुटी हुई है.चारण मैदान, लखदातार मैदान सहित दर्शन मार्ग में साफ सफाई के साथ बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं दर्शन मार्गों में विधुत रोशनी लगाई जा रही है. इसके साथ ही प्रशासनिक जाब्ते के लिए विभिन्न स्थानों पर रहने के डोम बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है.

भक्तों की सहूलियत के लिए की गई व्यवस्था 
इस बार मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दी गई है, जिसके कारण सभी भक्त आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही मंदिर परिसर में बड़े पंखों की भी व्यवस्था की गई है और आने वाले समय में भक्तों की सहूलियत के लिए और भी व्यवस्थाएं की जाएगी. वहीं, हर साल की तरह बाबा श्याम के मंदिर परिसर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा. उसके श्रृंगार के लिए गुलाब, चंपा, चमेली, गेंदा समेत विभिन्न प्रकार के फूल और देव वस्त्रों का उपयोग किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:Dausa News: गंदगी का वार!अटल नगर का हाल बेहाल,जिम्मेदार मौन

Trending news