Sikar News: बाबा खाटूश्माम श्याम के दरबार पर दो दिवसीय मासिक मेला शुरू,जयकारों की रही गूंज
Trending Photos
Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बें के जन-जन के आस्था के प्रतीक बाबा श्याम का श्रावण शुक्ल एकादशी व द्वादशी का दो दिवसीय मासिक मेला शनिवार से शुरू हुआ,जिसमें देश के कोने-कोने से बाबा श्याम के दरबार में पहुंच चौखट पर शीश नवाकर श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नतें मांग रहे हैं. प्रात:से बिगड़ा मौसम के मिजाज से झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया था.
बाबा श्याम के दीवानें बारिश के दौर में भी रींगस से खाटूश्यामजी की 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा अपने हाथों में रंग बिरंगे केसरिया निशान लेकर बाबा के जये कारे लगाते नाचते गाते श्याम के दरबार में पहुंच अपने मन्नत के निशान अर्पित कर बाबा की चौखट पर मांथा टेका श्याम दीदार कर अपने परिवार व्यापार के लिये दुआएं मांग रहे थे.
शनिवार को इन्द्रदेव भी सुबह से ही भक्तों पर महेरवान रहे, कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है.इस बरसात में भी कैई भक्त पेट पलायन, कोई कंकदण्डवत करते भक्त बाबा के दर पहुंच अपनी मन्नत पूरी कर रहे थे.वहीं, बारिश के दौर को देख श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम भक्तों के लिये सम्पूर्ण अच्छी व्यवस्था की है.वहीं, मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस थाने का जाब्ता थानाधिकारी सुभाष यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था.
ये भी पढ़ें- शनिवार के इन उपायों से करियर में होगी ग्रोथ, आज ही आजमाएं