Sikar News: महिला कांस्टेबल का तोता हुआ लापता, सोशल मीडिया पर ढूंढने की लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2293854

Sikar News: महिला कांस्टेबल का तोता हुआ लापता, सोशल मीडिया पर ढूंढने की लगाई गुहार

Sikar News: तोता बिट्टू के नहीं मिलने से उसके दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चे पूरे दिन उदास रहते हैं और तोते के आने का इंतजार कर रहे हैं. बच्चों ने भी आमजन से सोशल मीडिया के माध्यम से तोता ढूंढने में मदद करने व तोते के मिलने पर उन्हें वापस लौटने की गुहार लगाई है. तोते के उड़ने के बाद से बच्चों ने खाना पीना तक छोड़ दिया है.

sikar news - zee rajasthan

Sikar News: सीकर में एक अनूठा व रोचक मामला सामने आया है. शहर के तोड़ी नगर इलाके से एक महिला पुलिसकर्मी का पालतू तोता उड़ने पर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गुमशुदा तोते की तलाश करने वाले को 10 हजार रुपए इनाम तक देने की घोषणा की है. 

राजस्थान पुलिस में कार्यरत गायत्री चौधरी का कहना है कि गुमशुदा तोता जिसका नाम बिट्टू है. वह पिछले तीन सालों से परिवार के पास रहता था. बिट्टू नाम के तोता को उसके बच्चे निक्की और लक्की सारा दिन अपने पास रखते थे. बीते दिनों वह परिवार के साथ वैष्णो देवी गई थी. इस दौरान उसने तोते को उन्होंने पड़ोसियों को सार संभाल के लिए दिया था. गुरुवार शाम को महिला जब वापस लौटी तो उसका तोता पिंजरे से उड़ गया. 

वहीं पड़ोसियों का कहना है कि तोता होशियार था उसने खुद ही पिंजरे का लॉक खोल लिया और उड़ गया जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आया. तोते को ढूंढने के लिए उन्होंने आसपास के इलाके को जान मारा और एक-एक घर में जाकर भी तोते के लिए पता किया लेकिन अभी तक तोता का कुछ पता नहीं चल पाया है.

तोता बिट्टू के नहीं मिलने से उसके दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चे पूरे दिन उदास रहते हैं और तोते के आने का इंतजार कर रहे हैं. बच्चों ने भी आमजन से सोशल मीडिया के माध्यम से तोता ढूंढने में मदद करने व तोते के मिलने पर उन्हें वापस लौटने की गुहार लगाई है. तोते के उड़ने के बाद से बच्चों ने खाना पीना तक छोड़ दिया है.

गायत्री देवी ने बताया कि तोता का नाम बच्चों ने बिट्टू रखा था. तोता बच्चों वह परिवार वालों को किस भी करता था और खूब मस्ती करता था. बच्चे जब स्कूल जाकर आते तो जोर-जोर से शोर मचाकर खुशी जाहिर करता और उनके नाम से उन्हें पुकारता. तोता बिट्टू करीब 100 के लगभग शब्द भी बोलता था जिनमें से मुख्य रूप से मम्मी, मिट्ठू, बेटी, बिट्टू, छोटी बेटी, ईटीसी सहित कई शब्द बोलना है. तोता बिट्टू के जाने से अब पूरे परिवार में मायूसी का माहौल बना हुआ है. सभी तोते के वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Trending news