Sikar: शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ विधिवत आगाज, 2 दिन में 17 सत्रों का किया जाएगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1414600

Sikar: शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ विधिवत आगाज, 2 दिन में 17 सत्रों का किया जाएगा आयोजन

कार्यक्रम में 2 दिन में कुल 17 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें मीडिया के नवाचार समेत कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

Sikar: शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ विधिवत आगाज, 2 दिन में 17 सत्रों का किया जाएगा आयोजन

Sikar: सीकर शहर के जैन भवन में ज्ञान गंगा प्रकाशन जयपुर के तत्वाधान में आज से तीन दिवसीय शेखावाटी साहित्य संगम का विधिवत आगाज नरेंद्र ठाकुर व डॉ राजीव माथुर ने किया. इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और साहित्यकार भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में 2 दिन में कुल 17 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें मीडिया के नवाचार समेत कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश व प्रदेश के प्रत्याशी नाम कवि भाग लेंगे.

वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. संस्था प्रतिनिधि कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सीकर में इस तरह का आयोजन पहली बार होने जा रहा है. इसमें साहित्यिक विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही पुस्तक का विमोचन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें..

1 नवंबर को राजस्थान आने वाले हैं पीएम मोदी, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं

बैलों से खींचकर निकाली जाती है घास भैरू की सवारी, गांव में नहीं आती कोई बीमारी

Trending news