Sri Madhopur: देवी मां के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाए मां दुर्गा के जयकारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374516

Sri Madhopur: देवी मां के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाए मां दुर्गा के जयकारे

Sri Madhopur: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में नवरात्रा स्थापना के साथ ही चारों ओर भक्तीमय माहौल नजर आ रहा है.

उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sri Madhopur: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में नवरात्रा स्थापना के साथ ही चारों ओर भक्तीमय माहौल नजर आ रहा है. शारदीय नवरात्रि के आज 5वें दिन देवी मंदिर और पांडालों में आयोजित महोत्सव में सुबह से ही दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. 

इस दौरान देवी भक्तों ने पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. जय मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की ओर से शारदीय नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मंत्रोच्चारण के साथ मनाया जा रहा है. आयोजन स्थल कानूनगों के नोहरे में पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजित किया गया. जैसे ही महाआरती शुरू हुई महिला श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और श्रद्धालुओं ने जय मां अंबे के जयकारों के साथ पूजा आरती की. नवरात्र महोत्सव में प्रतिदिन देवी पूजन और संगीतमय महाआरती, दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन संध्या का आयोजन हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी

समिति अध्यक्ष अनिल बागरियावासवाला ने बताया कि कोविड काल के चलते दो वर्ष तक नवरात्र का पर्व शादगी के साथ मनाए जाने के बाद इस वर्ष देवी भक्तों में विशेष उत्साह है. देवी भक्तों ने विधि-विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना करके सुख समृद्धि कामना कर रहें है. कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों में भव्य आयोजन नहीं हुआ था. इस बार 4 अक्टूबर तक होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. क्षेत्र के सभी शक्तिपीठों को दुल्हन की तरह सजाया गया है और तड़के से ही मां के जयकारों से देवी मंदिर गुंजायमान होने लगते है.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Weather Update : जाते-जाते मानसून इन जिलों को करेगा गीला, सर्दी से पहले थोड़ी गर्मी के लिए हो जाए तैयार

जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

क्या अशोक गहलोत या सचिन पायलट में से एक करेगा केंद्र की राजनीति का रुख और दूसरा संभालेगा प्रदेश की कमान, कल हो सकता है फैसला, लेटेस्ट अपडेट

Trending news