भीषण गर्मी के के दौरान देर रात से अल सुबह तक मेहरबान हुए इन्द्र देव के मेघों की ओर से आसमां से पानी बरसाने के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली है. बरसात ने जहां आमजन को गर्मी से राहत प्रदान की है, वहीं किसानों ने भी मानसून की बरसात होने की वजह से राहत महसूस की है.
Trending Photos
Fatehpur: भीषण गर्मी के के दौरान देर रात से अल सुबह तक मेहरबान हुए इन्द्र देव के मेघों की ओर से आसमां से पानी बरसाने के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली है. बरसात ने जहां आमजन को गर्मी से राहत प्रदान की है, वहीं किसानों ने भी मानसून की बरसात होने की वजह से राहत महसूस की है.
तेज बरसात के कारण रोड़वेज बस स्टैंड और पुराने सनिमा हॉल तिराहे सहित निचले रास्तों पर बरसाती पानी का भराव हो जाने के कारण पैदल आवागमन करने वालों को अपने रास्ते बदल कर ही आवाजाही करनी पड़ी और रोडवेज बस स्टैंड पर पानी भराव की वजह से बसों का ठहराव भी नगर पालिका के समीप करना पड़ा और यात्रियों के भार को वहीं पर उतारना और चढ़ाना पड़ा. मुख्य बस स्टैंड पर बरसाती पानी के भराव के कारण बस स्टैंड सहित आशाराम मंदिर मार्ग तक पानी भराव के कारण सभी तरह की दुकाने बंद रही.
शाही बाजार और मण्डावा रोड और सारनाथ मंदिर मार्ग सहित मुख्य सड़क मार्ग पर पानी का भराव हो जाने की वजह से वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी दिक्कत झेलनी पड़ी. शहर में हुई बरसात ने पालिका प्रशासन की पानी निकासी की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खोल दी है. मानसून की पहली बरसात ने ही नगर पालिका के पानी निकासी के दावों की पोल खोलकर आम जन के सामने रख दी और पालिका प्रशासन का पानी निकासी का केवल दिखावा है.
बरसात के दिनों में मुख्य बस स्टैंड पुराना, सिनेमा हॉल तिराहा, ठलवा आश्रम, सारनाथ मंदिर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर बरसाती पानी का जमाव बना रहा. बस स्टैंड सहित पुराना सिनेमा हॉल के पास कई दुकानों और घरों में भी बरसाती पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां कई लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होती है लेकिन इसका स्थायी समाधान आज तक नहीं हुआ है.
पांच से छह घंटे तक पानी की निकासी नहीं होती है. शहर के मुख्य रास्ते बरसात के दिनों में गंदगी, किचड़ से अटे हुए नजर आते है और मण्डावा रोड, बस स्टैंड, बावडी गेट, पुराने सिनेमा हॉल तिराहा, रामगढ रोड सहित निचले इलाकों में पानी निकासी के नाले-नालियों की भी बरसात से पूर्व पूरी तरह सफाई नहीं होती, जिसके कारण थोडी-सी बरसात में गंदा पानी रास्तों पर फैलकर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलने में काफी है.
Reporter: Ashok Singh Shekhawat
यह भी पढ़ें -
Fatehpur: भावना आहत करने के दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें