ख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अबूरोड स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एक साथ 6231 लोगों को शपथ दिलाई.
Trending Photos
Sirohi: राजस्थान के सिरोही में निरोगी राजस्थान के अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान का 100 दिवसीय कार्ययोजना के आज अंतिम दिन पर राज्यभर में महाशपथ ग्रहण कार्यक्रम का योजना हुआ. साथ इस कार्यक्रम में उत्कर्ष कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को राज्यस्तर पर चिकित्सा मंत्री महोदय ने प्रमाण देकर सम्मनित भी किया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए अम्बा माता के दर्शन, प्रदेश में खुशहाली की कामना की
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आबूरोड़ में 6231 लोगों को एक साथ शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तंबाकू न खाए साथ ही दूसरों को भी तंबाकू नहीं खाने की सलाह देने के बारे में और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करे इसलिए राज्य भर में प्रातः 11:00 बजे एक साथ शपथ ली गई.
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी, निजी और सामाजिक संगठन ने तम्बाकू निषेध की शपथ कार्यक्रम में भाग लिया साथ चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के उपस्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल और आंगनवाडी केंद्र पर भी तम्बाकू निषेध की शपथ ली गई. साथ तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई.
Reporter: Saket Goyal