Sirohi News : सिरोही में शिवगंज के पास बड़गांव में स्थित मां सुभद्रा मंदिर में चोरी हुई. मां के मुकुट, चांदी के छत्र सोने की नथ, सोने का तिलक और पैसों से भरे दानपात्र को ले गए.
Trending Photos
सिरोही जिले के शिवगंज शहर के समीपवर्ती गांव बड़गांव स्थित प्राचीन और देवासी समाज सहित सनातन धर्म के लोगों की आस्था के केंद्र मां सुभद्रा का मंदिर जहां चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर से सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर फरार हो गए. शिवगंज पुलिस द्वारा सुभद्रा माता मंदिर के पुजारी लाकाराम देवासी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंदिर के पुजारी लाकाराम पुत्र जेताराम देवासी ने बताया कि मुझे सुबह मालूम चला कि मंदिर के पड़ोस में रहने वाले देवासी जो रात्रि 11:00 बजे तक तो जग रहे थे वही जब वह सुबह उठे तो उन्होंने मुझे फोन कर मंदिर में चोरी होने की जानकारी दी
लाकाराम ने कहा कि मैं मंदिर भोपाजी को साथ लेकर मंदिर परिसर पहुंचा मैंन दरवाजा तो बंद था लेकिन पास में ही छोटे सी जाली से कूदकर, लॉक तोड़कर अंदर जाकर माता जी की प्रतिमा से तीन मुकुट, चांदी के छत्र नाक की तीन सोने की नथ, सोने का तिलक एवं पैसे से बड़े भंडार ग्रह को उठाकर नदी में ले जाकर आभूषणों सहित नगदी लेकर फरार हो गए. मेरे द्वारा घटना की जानकारी शिवगंज पुलिस सहित देवासी समाज के लोगों को दी गई जिस पर सभी मौके पर पहुंचे. जब तक पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करके चोरी का पर्दाफाश कर चोरी हुई नकदी एवं सोने चांदी के आभूषण बरामद नहीं कर लिए जाते हैं तब तक मंदिर परिसर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे ना ही मंदिर में पूजा अर्चना होगी. हमारी एक मांग है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर चोर पर उचित कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें- बीयर बेचो इतने पैसे आएंगे की गिनती नहीं हो सकेगी - खाचरियावास
मंदिर पुजारी एवं कोतवाल देवासी ने बताया कि अगर समय रहते चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो मजबूरन मुझे मंदिर परिसर के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा. घटना के बाद देखा गया कि ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर तो सवाल उठे ही लेकिन पुलिस के द्वारा की जा रही रात्रि गश्त को लेकर भी सवालियां निशान लगते नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह से धार्मिक मंदिर में चोरी होने से असमंजस की स्थिति फैल चुकी है . क्या जिम्मेदार पुलिस प्रशासन समय रहते चोरी का पर्दाफाश कर पाएगा या फिर बस यूं ही महज़ खानापूर्ति करता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान बीजेपी चित्तौड़गढ़ में मिशन 2023 के लिए तैयार कर रही विस्तारक, ये है तैयारी
मंदिर के पड़ोस में रहने वाले देवासी बंधु ने बताया कि मैंने सुबह उठकर जब देखा तो मंदिर के लाॅक खुले हुए थे . मेरे द्वारा मंदिर के पुजारी को कॉल कर जानकारी दी गई . मैं बीते कई वर्षों से मंदिर के पास में ही निवास कर रहा हूं- कलाराम पुत्र नेमाराम देवासी, मंदिर का पड़ोसी, बड़गांव
मेरे द्वारा जिस आधार पर पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट दी गई है जब तक चोरी का पर्दाफाश नहीं होता है तब तक ना तो मंदिर में पूजा होगी और ना ही मंदिर का लॉक खुलेगा . अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो मुझे मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा- लाकाराम देवासी, बड़गांव
अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर से दानपात्र से तकरीबन 35 हजार रुपए नकद चुरा कर ले गए. वहीं दानपात्र को मंदिर से 800 मीटर दूरी पर जवाई नदी के अंदर डालकर छोड़ गए.