Anupgarh: BSF जवान ने पाक घुसपैठिए के शव को किया पाकिस्तान को ससम्मान सुपुर्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423283

Anupgarh: BSF जवान ने पाक घुसपैठिए के शव को किया पाकिस्तान को ससम्मान सुपुर्द

पाक नागरिक की फोटो पहचान के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से ली थी और आखिरकार पाकिस्तान ने इस बात को स्वीकार किया कि मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान का ही निवासी था. 

Anupgarh: BSF जवान ने पाक घुसपैठिए के शव को किया पाकिस्तान को ससम्मान सुपुर्द

Anupgarh: अनूपगढ़ बीएसएफ के जवानों ने 28 अक्टूबर की देर शाम शेरपुरा पोस्ट के पास एक पाक घुसपैठिए को भारत की सीमा में प्रवेश करने पर मार गिराया था. कई दौर की वार्ता के बाद आज पाकिस्तान पाक घुसपैठिए का शव लेने के लिए सहमत हो गया. 

बता दें कि अनूपगढ़ बीएसएफ के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के द्वारा राजकीय चिकित्सालय से पाक घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने के लिए ससम्मान ले जाया गया है. आज पाक घुसपैठिए का शव कैलाश पोस्ट के पास भारत-पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग के दौरान सौंपा जाएगा. पाक घुसपैठिया मुनीब आसिफ पुत्र मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान के बहावलनगर के चक 269 का निवासी था.

आखिर पाक शव लेने के लिए हुआ सहमत
28 अक्टूबर देर शाम बीएसएफ के जवानों ने शेरपुरा पोस्ट के पास पाक घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर मार गिराया था. पाकिस्तान के साथ कई दौर की वार्ता के बाद आखिर पाकिस्तान पाक घुसपैठिए का शव लेने के लिए सहमत हो गया है. हालांकि इससे पूर्व अनेक बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं के दौरान मारे जाने वाली घुसपैठियों या पाक नागरिकों की सुपुर्दगी के मामले में पाकिस्तान के रेंजर्स के द्वारा शव लेने से इनकार ही किया  है लेकिन इस बार कई बार की फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान के रेंजर्स ने मारे गए घुसपैठिए, पाक नागरिक की फोटो पहचान के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से ली थी और आखिरकार पाकिस्तान ने इस बात को स्वीकार किया कि मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान का ही निवासी था.

ये भी पढ़ें:  घने जंगल का फायदा उठा रहा पाक, सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया घुसपैठिया

 

शव सौंपने के दौरान दी कि भारतीय संस्कृति की झलक
मानवता के नजरिए से आज भी देश की सेवा में जुटे भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इंसानियत और भारतीय संस्कृति को जिंदा रखते हुए मारे गए पाक घुसपैठिए के शव को पाक को सुपुर्द करने के लिए पूरी संवेदनशीलता दिखाई और भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में प्रसिद्ध जज्बे को पूरे विश्व के सामने रखते हुए पाक घुसपैठिये के शव को पुष्पाजंलि देकर श्रद्धांजलि देकर शव सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स के सुपुर्द किया गया.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news