Trending Photos
श्रीगंगानगर: चीन में भयंकर रूप से तबाही मचा चुके कोरोना से हजारों लोगों की मौत से भारत भी चिंतित है. भारत सरकार अलर्ट है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से कोरना से बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. राजस्थान में भी प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए कमर कस चुकी है. प्रदेशभर के अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल के जरिए हालात की जानकारी ली गई. श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर मुरलीधर कुमावत तथा ऑक्सीजन प्लांट प्रभारी डॉ विकास टंडन ने ऑक्सीजन प्लांट तथा कोरोना मरीज को भर्ती करने वाले वार्डों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू पाई गई. वहीं, वार्डों में भी मरीजों के लिए लगाए गए ऑक्सीजन के उपकरणों को शुरू करके देखा गया. हालांकि, कोरोन वार्डों में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर चिकित्सा प्रभारी ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और साफ करने के निर्देश दिए.
कोरोना के मरीजों के लिए ये है सुविधाएं
राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मुरलीधर कुमावत ने बताया कि अनूपगढ़ के चिकित्सालय में कोरोना के मरीजों के लिए तीन वार्ड निर्धारित किए गए हैं और 3 वार्डों में 30 मरीजों को एक साथ भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकता है. कोरोना जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राजकीय चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।डॉ कुमावत ने बताया कि अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में एक ऑक्सीजन प्लांट, 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 21 ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना के मरीजों के लिए 30 बेड तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper leak : पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने किया बड़ा खुलासा, RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया खेल
चिकित्सकों की कमी से मरीज परेशान
अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मी कर्मियों की कमी खल रही है. अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के 14 पद सृजित है, लेकिन चिकित्सकों के 9 पद रिक्त होने के कारण आमजन को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्रीय लोग कई बार चिकित्सकों की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अनूपगढ़ को हमेशा ही अनदेखा किया है.
Reporter- Kuldeep Goyal