भारतमाला सड़क योजना के अंतर्गत ओवर ब्रिज का काम शुरू, जांच के बाद शुरु होगी आवाजाही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1147379

भारतमाला सड़क योजना के अंतर्गत ओवर ब्रिज का काम शुरू, जांच के बाद शुरु होगी आवाजाही

 कार्य के दौरान ओवर ब्रिज पर बनी डामर सड़क को उखाड़ कर ओवर ब्रिज की मजबूती के लिए सरिए का जाल बिछाया जा रहा है. जाल बिछाने का काम पूरा होने के बाद दोबारा डामर की सड़क बनाई जाएगी.

भारतमाला प्रोजेक्ट

Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारतमाला सड़क योजना के अंतर्गत कस्बे के अम्बेडकर चौक से गुजरने वाले फ्लाई ओवर पर वाहनों के आवागमन को शुरु करने के लिए संबंधित ठेकेदार फर्म की तरफ से मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है. इस कार्य के दौरान ओवर ब्रिज पर बनी डामर सड़क को उखाड़ कर ओवर ब्रिज की मजबूती के लिए सरिए का जाल बिछाया जा रहा है. जाल बिछाने का काम पूरा होने के बाद दोबारा डामर की सड़क बनाई जाएगी. दरअसल, कम्पनी के अभियंताओं की देखरेख में पिछले 9 दिनों से चल रहे इस कार्य के पूर्ण होने के बाद संभवः दोबारा ओवर ब्रिज की मजबूती की जांच करवाई जाएगी. और क्लीन चिट मिलने के बाद इसे आवागमन के लिए दोबारा शुरु कर दिया जाएगा. ओवर ब्रिज के दोबारा शुरु होने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी. फिलहाल, उधम सिंह चौक से आने वाले वाहनों को  श्रीगंगानगर की ओर जाने के लिए  घड़साना मार्ग पर जाने के लिए विंग्स का सहारा लेना पड़ता है.  वाहन चालक लोग बाग आने- जाने के लिए अलग-अलग दोनों विंग्स का उपयोग कर रहे है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ेः अलवर में परेशान महिलाओं ने लगाया जाम, अड़ी इस मांग पर

गौरतलब है कि  फ्लाई ओवर के एक तरफ से पिछले 22 सितम्बर से आवागमन बंद पड़ा है. भारत माला सड़क योजना के जरिए नेशनल हाइवे पर बना ओवर ब्रिज बनने के कुछ ही समय बाद क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद संबंधित ठेकेदार फर्म की तरफ से ओवर ब्रिज के एक भाग से आवागमन बंद कर दिया था. जो लगभग पिछले सात माहीने से बंद पड़ा है. 22 सितम्बर को इस फ्लाई ओवर में कई स्थानों में दरारें आ गई थी. फ्लाई ओवर की जांच कर रिपेयर भी किया गया था. लेकिन जांच के दौरान क्लीन चिट नहीं मिल पाई, तभी से ओवर ब्रिज  पर आवागमन को बंद कर दिया गया था . अब दोबारा पुल की मरम्मत का कार्य शुरु होने से एकबार फिर से ओवर ब्रिज शुरु होने की आस जगी हैं. 

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से शुरु किए गए भारतमाला सड़क योजना  के अंतर्गत रायसिंहनगर से सत्तासर जिले में अब तक कुल 9 फ्लाईओवर बने हैं. जिसमें श्रीगंगागनर जिले में बनने वाले फ्लाईओवर में सबसे लंबा फ्लाई ओवर अनूपगढ़ के रेलवे फाटक से अम्बेडकर चौक से आगे तक बना हुआ है. इसकी लम्बाई लगभग 980 मीटर (एक किलोमीटर) हैं. जो पिछले लगभग सात माहीने से बंद पड़ा हैं.

Reporter:Kuldeep Goyal

Trending news