प्रदर्शन के कारण जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया.
Trending Photos
Alwar City: अलवर शहर के वार्ड नंबर 15 खपटा पाड़ी मोहल्ले में बोरिंग की मोटर खराब होने से क्षेत्र में हुई पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने मालाखेड़ा बाजार में जाम लगाकर जल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, महिलाएं मौके पर जल विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ी रही. इस पर पुलिस ने विभाग के अधिकारियों को फोन पर जाम लगने की सूचना दी.
यह भी पढ़ेः देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पहुंचे अजमेर, प्रतिनिधियों से की बातचीत
जाम लगाने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि, 'खपट्टा पानी मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से बोरिंग की मोटर खराब होने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है. बोरिंग की मोटर में आई खराबी की सूचना स्थानीय लोगों ने जल विभाग के अधिकारियों को दे दी. लेकिन, फिर भी जलविभाग के अधिकारियों की ओर से पानी की खराब मोटर को बदला नहीं गया. इसलिए क्षेत्र में पानी की समस्या पैदा हो गई. लोगों ने बताया कि गर्मी में महिलाएं दूरदराज से पानी भर कर ला रही है, ऐसे में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए महिलाओं ने परेशान होकर मालाखेड़ा बाजार में जाम लगाया है जिसे जलविभाग उनकी गुहार सुन ले.
Reporter: Jugal Kishor Gandhi