जाट समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित, तोरण की रस्म हुई अदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204755

जाट समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित, तोरण की रस्म हुई अदा

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के तत्वावधान में बुधवार को मालपुरा के डिग्गी स्थित जाट धर्मशाला में जाट समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ. 

19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन

Tonk: जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के तत्वावधान में बुधवार को मालपुरा के डिग्गी स्थित जाट धर्मशाला में जाट समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में 13 जोडें परिणय सूत्र में बंधे है. सुबह जाट धर्मशाला से दुल्हे और दुल्हन की निकासी निकाली गई जो श्री कल्याण जी मंदिर के दर्शन कर समारोह स्थल पहुंची जहां तोरण की रस्म अदा की गई. 

यह भी पढ़ें - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गई रैली, शपथ से दिया तंबाकू मुक्त भारत का संदेश

पंडित भंवरलाल राजाराम शर्मा के सानिध्य में पाणिग्रहण संस्कार हुआ, इसके बाद आशीर्वाद समारोह हुआ जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि जाट समाज सामुहिक विवाह समिति टोंक की ओर से एक ही स्थान जाट धर्मशाला डिग्गी में गत 19 साल से सम्मेलन करवाना सराहनीय कार्य है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होना चाहिए. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर सकारात्मक भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया.

अध्यक्षता करते हुए राजस्थान जाट महासभा और भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि समाज के लोगों को खेती के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. समय के साथ समाज में भी परिवर्तन जरूरी है. विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, प्रधान पंचायत समिति मालपुरा सकराम चोपड़ा, पूर्व एडीएम टोंक सुखराम खोखर, पूर्व प्रधान ममता चौधरी, पूर्व विडीआर भरतलाल चौधरी, एडीईओ हीरालाल चौधरी सहित अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया.

सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष जगदीश टांडी, महामंत्री रामकरण बुगालिया, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह दगोलिया, मंत्री शिवराज टांडी, प्रचार मंत्री धन्नालाल गढ़वाल, संयोजक रामलाल बगड़िया, प्रवक्ता शिवजी राम पटवारी सह मंत्री बजरंग लाल कुंडरवाल, उपाध्यक्ष मुकेश खादवाल, शंकरलाल ढाका, नंदकिशोर बेनीवाल, नानूलाल भारी, रामनिवास निमड़, लालचंद माहुलिया, रामेश्वर सिंह, बदरी जाट, सुरजकरण फगोड़िया, प्रहलाद दगोलिया, छीतर धाकड़, सत्यनारायण जाट सहित समिति सदस्यों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. शंकर लाल टांडी ने सामुहिक कन्या दान किया. अतिथियों ने समाज के भामाशाहों का सम्मान किया. संचालन प्रोफेसर कुम्भाराम चौधरी ने किया और समारोह में कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. समारोह में जिले सहित प्रदेश के जाट समाज के लोगों ने भाग लिया है.

Report: Purshottam Joshi

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news