टोंक: डिग्गी में लक्खी पदयात्रा मेले का हुआ समापन, ये रहा खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292778

टोंक: डिग्गी में लक्खी पदयात्रा मेले का हुआ समापन, ये रहा खास

डिग्गी में लक्खी पदयात्रा का ध्वज चढाने के साथ ही 57 वीं लक्खी पदयात्रा और लक्खी मेले का समापन हुआ. 

डिग्गी में लक्खी पदयात्रा मेले का हुआ समापन

Tonk: डिग्गी में लक्खी पदयात्रा का ध्वज चढाने के साथ ही 57 वीं लक्खी पदयात्रा और लक्खी मेले का समापन हुआ. कल्याण जी मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज चढाया गया. मेले के दौरान करीब 4 से 5 लाख यात्रियों ने श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.

यह भी पढ़ें- टोंक में कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जताया आक्रोश

रविवार को ग्राम डिग्गी में विश्व प्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज के पांच दिवसीय लक्खी पदयात्रा मेले का समापन केसरिया ध्वज के चढ़ने के साथ ही हुआ. जयपुर से आने वाली विशाल पदयात्रा रविवार को श्री कल्याण जी डिग्गी में पहुंची जो शाम 5 बजे बस स्टैण्ड स्थित कल्याण धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा के रूप में बैंड बाजे और अलगोजा के साथ रवाना हुई, जिसमें राष्ट्रीय कथावाचक वैभवी श्रीजी, प्रदेशाध्यक्ष भारत-तिब्बत संवाद मंच भारती वैष्णव, प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा, ठाकुर रामप्रताप सिंह, एडवोकेट नवीन टाक, एडीएम प्रभातीलाल जाट, पदयात्रा संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वाले, चंपालाल जैन उपस्थित रहें. 

साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा कर ध्वज का स्वागत किया गया. वहीं कंट्रोल रूम पर मेला प्रशासक एडीएम प्रभाती लाल जाट, मेला अधिकारी एसडीएम रामकुमार वर्मा, डीएसपी सुशील मान, तहसीलदार जी.आर. बैरवा , तहसीलदार टोंक प्रह्लाद सिंह, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, विकास अधिकारी बृजेश कुमार, डिग्गी सरपंच हलीमा बानो, प्रतिनिधि हकीम भाई, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी ने केसरिया ध्वज का स्वागत किया. यहां से बैंड बाजों के साथ केसरिया ध्वज का जुलूस डिग्गी कल्याण जी मंदिर पर पहुंचा, जहां पर मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज चढ़ाया गया. श्री कल्याण जी महाराज की विशेष झांकी सजाई गई. मेले के अंतिम दिन एएसपी राकेश बैरवा, सीओ सुशील मान, थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहें.

आपको बता दें कि 5 दिवसीय मेले के दौरान करीब 2 से 3 लाख पद यात्रियों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की है. वहीं यात्रियों द्वारा विजय सागर तालाब में डुबकी भी लगाकर मनोकामना पूरी की. रविवार को भी डिग्गी नुक्कड़ से लेकर श्री कल्याण मंदिर तक पैदल यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई. वहीं श्री श्याम मित्र भंडारे में भी यात्रियों ने प्रसादी ग्रहण की.

गंगाजल से होगा अभिषेक
डिग्गी कल्याण जी मंदिर ट्रस्टी गिरिराज शर्मा ने बताया कि जयपुर की लक्खी पदयात्रा द्वारा लाए गए. गंगोत्री के गंगाजल से सोमवार को मंगला आरती के समय सवेरे 4 बजे पुजारी द्वारा कल्याण जी महाराज का अभिषेक कराया जाएगा.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news