Rajasthan Election 2023: राजस्थान समेत टोंक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देवली-उनियारा एवं मालपुरा, टोंक व निवाई के मतदान दलों को अलग-अलग दो पारियों में प्रशिक्षण देकर मतदान सामग्री का वितरण किया गया.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election 2023: टोंक जिले की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में 1110 पोलिंग बूथ पर मतदान दिवस 25 नवंबर को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आज राजकीय महाविद्यालय में देवली-उनियारा एवं मालपुरा, टोंक व निवाई के मतदान दलों को अलग-अलग दो पारियों में प्रशिक्षण देकर मतदान सामग्री का वितरण किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि 1110 पोलिंग बूथ पर मतदान कराने के लिए 4440 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है.जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 114 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39-39 एफएसटी एवं एसएसटी की टीमें बनाई गयी है. साथ ही, 5 वीएसटी एवं 4 वीवीटी टीमें तथा 120 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गये है.
विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत टोंक जिले के 555 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी.इसमें मालपुरा के 126, निवाई 121, टोंक के 133 व देवली-उनियारा के 175 मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है.इसी प्रकार चारों विधानसभा के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए आगामी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे.
वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र और राज्य सरकार, लोक उपक्रम, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए. आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है.
विधानसभा आम चुनाव के तहत टोंक जिले के चारों विधानसभा के वलनरेबल पॉकेट व इंटीमीडेटर्स की संख्या तथा वलनरेबल फैमिली एवं भयग्रस्त मतदाताओं की संख्या तय की गई है. सभी मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके इसके लिए जिले के 319 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर उनमें विश्वास बहाली के कार्य के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.पुलिस पर्यवेक्षक की देखरेख में पुलिस बल के द्वारा ऐसे स्थानों का दौरा कर भयग्रस्त मतदाताओं से बातचीत कर लगातार घटनाक्रम पर निगरानी रखी जा रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टोंक जिले की चारों विधानसभाओं में 8-8 महिला मतदान केंद्र एवं 1-1 दिव्यांगजन बूथ की स्थापना होगी.इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में महिला एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
मतदान दल में कुल 4 मतदान अधिकारी रहेंगे, जो मतदान प्रक्रिया जैसे-मतदाता की चिन्हित प्रति से पहचान,मतदाता रजिस्टर का संधारण,अमिट स्याही,मतदान पर्ची का आवंटन, कंट्रोल यूनिट के द्वारा मत जारी कर मतदाता द्वारा गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा.साथ ही,पर्दानशीन महिला मतदाता के लिए एक महिला कार्मिक,सुरक्षा कार्मिक भी मतदान केंद्र पर नियुक्त रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार