स्वयंसेवकों द्वारा देवली में पथ संचलन निकाला गया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा देश के नागरिकों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए की थी.
Trending Photos
Deoli: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देवली में पथ संचलन निकाला गया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा देश के नागरिकों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए की थी और द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के समय संघ विविध क्षेत्रों में कार्य करने लगा.
अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत किया साथ ही, युवामोर्चा और ग्वाला समाज के लोग मौजूद रहे. शरद पूर्णिमा को निकाल गया. पथ संचलन आदर्श बालिका विद्या मंदिर पटेल नगर से शुरू होकर पेट्रोल पंप चौराहे पहुंचा. पेट्रोल पंप चौराहे से छतरी चौराहे से ममता सर्किल होता हुआ चर्च रोड होते हुए विवेकानंद कॉलोनी होकर पुनः बालिका विद्या मंदिर पहुंचकर विकिर हुआ.
चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़
पथ संचलन अपने निर्धारित समय 10 बजे से शुरू होकर फिर 11 बजे पहुंचकर विकिर हुआ. रास्ते में जगह-जगह शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर माहौल को देश भक्ति पूर्ण बना दिया, वहीं, स्वयंसेवकों के कदमताल देखकर कई लोगों के मन में देश भावना जागृत हुई. पथ संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर अनुशासन में चले. संचलन में टोंक जिला प्रचारक मोहन सहित डीएसपी, थानाधिकारी, पूर्व प्रधान उदय लाल गुजर, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज शर्मा, सत्यनारायण माहेश्वरी महेश मंगल रमेश जिंदल आदि मौजूद रहे.
Reporter- Purshottam Joshi