पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की ली अहम बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1179478

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की ली अहम बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

टोंक पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों और थाना अधिकारियों की अहम बैठक ली है. त्योहारों के बाद आज 2 महीनों के बाद क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. सबसे पहले तो जिले में कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने को लेकर चर्चा की गई. 

पुलिस अधीक्षक ने ली अहम बैठक

Tonk: राजस्थान के टोंक पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों और थाना अधिकारियों की अहम बैठक ली है. त्योहारों के बाद आज 2 महीनों के बाद क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. सबसे पहले तो जिले में कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने को लेकर चर्चा की गई. 

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक का जन्मदिन मना हर्षोंल्लास के साथ, रक्तदान शिविर में रक्त हुआ एकत्रित

साथ ही विभिन्न सरकारी आदेशों और कानूनी वाहनों को लेकर पुलिस थाना अधिकारियों की शंकाओं के जवाब दिए गए, इसके साथ ही पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रहे सांप्रदायिक झगड़ों के बाद जारी किए गए राजस्थान सरकार और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सभी सर्किल ऑफिसर और थाना अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. 

वहीं इस अलर्ट को लेकर किए जा रहे बंदोबस्त पर भी चर्चा की और मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि लगातार जिस तरह से प्रदेश के कई जिलों में सांप्रदायिक झगड़े देखने को मिल रहे हैं ऐसे झगड़े में ना हो उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे समाज की निगरानी रखी जा रही है जिससे शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. हाल ही में जिस तरह से अलर्ट जारी किया गया है उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें - RUIDP के अधिकारी सीवरेज और जल वितरण लाइन के कार्यों का करें फील्ड विजिट, पेडिंग न रहे कोई मामला

सोशल मीडिया से लेकर तमाम कानून व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा बीते दिनों शुरू की गई पहल के प्रयास में लगे हैं. दरअसल मनीष त्रिपाठी ने बीते दिनों बीच प्रणाली को मजबूत करने के लिए बीट कांस्टेबलों की ग्रेडिंग प्रणाली शुरू की है. इस ग्रेडिंग प्रणाली के तहत जो बीच कांस्टेबल काम करेंगे उन्हें पुलिस अधीक्षक खुद अपना सम्मान देंगे, जिसके तहत आज पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने दो पुलिस कांस्टेबल का सम्मान किया. 

प्रशंसा पत्र सौंपकर दोनों कांस्टेबलों का हौसला बढ़ाया गया और प्रश्नपत्र पाकर दोनों ही कांस्टेबल उत्साहित नजर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए कांस्टेबल ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल की पीठ थपथपाई है ऐसा करने से कास्ट में काम करने के प्रति जज्बा पैदा होगा और उत्साह बढ़ेगा.

Report: Purshottam Joshi

Trending news